Darbhanga News | HanumanNagar News | नल जल योजना में राशि गबन की बू आते ही। पहले FIR और फिर Investigation की बढ़ती रफ्तार से दरभंगा के हनुमाननगर प्रखंड का सियासी से लेकर आम लोगों में सनसनी फैल गई है।
Darbhanga News | HanumanNagar News | कई लोगों पर एफआईआर दर्ज, मामला हो गया हाईप्रोफाइल
जहां, अभी अभी बड़ी खबर आ रही है कि नल जल योजना में बड़े पैमाने पर राशि की हेराफेरी और बंदरबांट का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि यहां नल जल योजना के क्रियान्वयन में राशि गबन की गई है। इसको लेकर कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामला, काफी हाईप्रोफाइल हो गया है।
Darbhanga News | HanumanNagar News | पंचायत के बैंक खाता से WIMC के खाते में 27 लाख 3 हजार ट्रांसफर, फिर निकासी…बिना दर्ज कराए
बताया जा रहा है कि पंचायत के बैंक खाता से डब्ल्यूआइएमसी (WIMC) के खाता में 27 लाख 3 हजार रुपए ट्रांसफर किया गया। मेजरमेंट बुक में 22 लाख 81 हजार 238 रुपए खर्च किए जाने का जिक्र किया गया है। जबकि शेष रुपए बिना मेजरमेंट बुक में दर्ज कराए ही निकासी कर ली गई। थानाध्यक्ष अंजना कुमारी एक्शन में आ गईं हैं। उन्होंने एफआईआर दर्ज करते हुए तहकीकात बढ़ा दी है। पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga News | HanumanNagar News | गोढ़ियारी के पंचायत सचिव अशोक कुमार सिंह ने वार्ड सदस्य रास लाल यादव और सचिव कुमारी किरण पर दर्ज कराई FIR
सरकारी राशि गबन करने के आरोप में गोढ़ियारी पंचायत के पंचायत सचिव अशोक कुमार सिंह ने वार्ड सं. 5 के सदस्य रास लाल यादव व सचिव कुमारी किरण पर विशनपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में पंचायत सचिव ने वार्ड सदस्य व सचिव पर मेजरमेंट बुक में दर्शाए गए खर्च की गई राशि से 4 लाख 21 हजार 762 रुपए अधिक की राशि वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के खाता से निकासी करने का आरोप लगाया है।
Darbhanga News | HanumanNagar News | थानाध्यक्ष अंजना कुमारी की तहकीकात, ये एक्शन
इसमें लिखा गया है कि पंचायत के बैंक खाता से डब्ल्यूआइएमसी (WIMC) के खाता में 27 लाख 3 हजार रुपए ट्रांसफर किया गया। मेजरमेंट बुक में 22 लाख 81 हजार 238 रुपए खर्च किए जाने का जिक्र किया गया है। जबकि शेष रुपए बिना मेजरमेंट बुक में दर्ज कराए ही निकासी कर ली गई। थानाध्यक्ष अंजना कुमारी ने उपरोक्त संबंध में पूछे जाने पर बताया कि एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।