Darbhanga News | Kusheshwarsthan News | कुशेश्वरस्थान से बड़ी खबर है जहां अलाव से उड़ी चिंगारी से गांव में लगी आग ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। आग से आधा दर्जन घर और सामान जलकर राख हो गए हैं। हादसा, दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड क्षेत्र के हिरनी गांव का है जहां…
Darbhanga News | Kusheshwarsthan News |हिरनी गांव में देर शाम आग लगने से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख
कुशेश्वरस्थान प्रखंड क्षेत्र के हिरनी गांव में देर शाम आग लगने से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार जबतक स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पा सकते तब तक सारा सामान लोगों का जलकर राख हो चुका था।
Darbhanga News | Kusheshwarsthan News | हिरनी गांव में अलाव तापने के दौरान उड़ी चिंगारी ने देखते ही देखते अपनी आगोश में सबकुछ खाक कर दिया
बताया जाता है कि देर शाम प्रखंड क्षेत्र के हिरनी गांव में अलाव तापने के दौरान उड़ी चिंगारी ने देखते ही देखते अपनी आगोश आधे दर्जन घरों को अपने चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी तबतक स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन आग पर काबू पाने की बजाय बढ़ता ही जा रहा था इस दौरान मौके पर पहुंची अग्निशम विभाग की टीम काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हो सके।
Darbhanga News | Kusheshwarsthan News | गांव के ही लड्डू साह के घर के लोग अलाव ताप रहे थे
बताया जाता है गांव के ही लड्डू साह के घर के लोग अलाव ताप रहे थे। इस दौरान अलाव से उड़ी चिंगाडी ने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोसी रामजी सदा ,मन्टुन साह,महादेव सदा,कपिल साह, राजकुमार सदा के घरों को भी आग अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते घर मे रखा सारा सामान आंखों के सामने ही जलकर राख हो गया।