बिरौल अनुमंडल कार्यालय के सभागार में किरतपुर प्रखंड के प्रभारी एमओ कुमोद सिंह ने सभी डीलरों के साथ बैठक की.इसमें उपस्थित डीलरों को एमओ श्री सिंह ने सरकार की ओर से जारी निर्देश के आलोक में सभी लाभुको का ई-केवाईसी शतप्रतिशत करने का निर्देश दिया.
Darbhanga News: Biraul News: कार्य में लाएं तेजी
साथ ही उन्होंने इस कार्य मे तेजी लाने को कहा. वही ससमय लाभुको को खाद्यान्य वितरण करने को कहा. समय पर लाभुकों के बीच खाद्यान्न नहीं वितरण किये जाने पर उन डीलरों के विरुद्ध करवाई किये जाने की चेतावनी दी.
Darbhanga News: Biraul News: प्रभारी एमओ कुमोद सिंह ने बताया –
एमओ श्री सिंह ने बताया कि प्रखंड में कुल कार्डधारियों की संख्या 19854 है.जिसमें लाभुको की संख्या 8099378 है. 35 फीसदी लाभुको का केवाईसी हो चुका है.शेष बचे कार्डधारियों का ई-केवाईसी किये जाना है. जो डीलरों द्वारा कार्य जारी है.
उन्होंने सभी कार्डधारियों को जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान पर पहुचकर अपना अपना केवाईसी कराये जाने का अपील की. केवाईसी नहीं कराये जाने पर ऐसे लाभुक, लाभ से वंचित हो सकते है.मौके पर दर्जनो डीलर मौजूद थे।