Darbhanga News| Jale News | Agriculture News | पाला और ठंड से आम के फसल को बचाना चुनौती
इसमें कहा गया है कि किसान शीतलहर से अपने बागवानी का कैसे रखरखाव करें कि आम के उद्यान का सही से रखरखाव हो सके। पाला और ठंड से उन्हें बचाव की कैसी और क्यों आवश्यकता है। इसपर पूरी जानकारी दी गई है।
Darbhanga News| Jale News | Agriculture News | मुख्य विज्ञानी डॉ. दिव्यांशु शेखर ने बताए गुर
Darbhanga News| Jale News | Agriculture News | नए पौध का यूं रखें ध्यान, कम तापमान पर ये होता नुकसान
खासकर नए पौधा उद्यान लगाएं। उसपर किसान सावधानी बरतें। आम के पौधा सबसे संवेदनशील फल देने वाले पौधों में से एक हैं। यह पौधा 30 डिग्री फ़ारेनहाइट से कम तापमान पर पौधे की पत्तियों और टहनियों को गंभीर नुकसान होता है। इस वर्ष फिर से कराके की ठंड पर रही है,जिससे आम के बगीचों में पाले से नए लगाए गए पौधों के स्वास्थ्य को नुकसान हुआ है।
Darbhanga News| Jale News | Agriculture News | पीपीएम का घोल बनाकर छिड़काव करें
इसके लिए आम के पौधों पर बेन्ज़िलअडेनिन का २० पीपीएम का घोल बनाकर छिड़काव करें, जिससे पौधों की रुकी हुयी बढ़वार शुरू हो जाएगी और फूल (मंजर) भी अच्छा तरह से स्वस्थ निकलेगा।
Darbhanga News| Jale News | Agriculture News | ये दवा 3 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें
इस समय आम में पाउडरी मिल्ड्यू एवं मैंगो हॉपर कीट की समस्या आ सकती है। पाउडरी मिल्ड्यू से बचाने के लिये 250 ग्राम कैराथेन का 500 लीटर पानी में या ट्राइडेमेफान 0.1 प्रतिशत (1 मिली/लीटर) या डाइनोकैप 0.1 प्रतिशत (1 मिली/लीटर) या गंधक (500 ग्राम/पौधा) चूर्ण का का प्रयोग चालू माह फरवरी से मार्च महीना के 15 दिनों के अन्तराल पर छिटका करना चाहिए। मैंगो हॉपर कीट की रोकथाम के लिये इमिडाक्लोप्रिड की 1 मिली दवा 3 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
Darbhanga News| Jale News | Agriculture News | फूल आने के दौरान किसी भी रसायन का छिड़काव न करें
जैसा कि यह समय आम पौधा में मंजर आने का है तो मेरा सभी किसानों को सुझाव है कि कृपया फूल आने के दौरान किसी भी रसायन का छिड़काव न करें। साथ ही फूल आने के दौरान ज्यादा सिंचाई न करें या पानी देना बंद न करें।