Darbhanga News | Kusheshwarsthan News | Middle School Pakaria | कुशेश्वरस्थान मध्य विद्यालय पकरिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक Dilip Kumar Dinkar का निधन हो गया है। इससे जहां शिक्षा जगत में शोक है। वहीं, जेहन को सवाल भी कुरेद रहे। आखिर, लगातार ऐसी मौत क्यों? क्या वजह है? लगातार शिक्षकों की हार्ट अटैक से मौत हो रहीं हैं।
Darbhanga News | Kusheshwars than News | दिलीप कुमार दिनकर की बीती रात करीब 10:30 बजे निधन हो गया
कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के मध्य विद्यालय पकरिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार दिनकर की बीती रात करीब 10:30 बजे निधन हो गया। अचानक सीने में दर्द होने से उनकी मौत हो गई।
Darbhanga News | Kusheshwars than News | यह दूसरी बार है, एक सप्ताह के भीतर जब किसी प्रधाना ध्यापक का यूं हार्ट अटैक से निधन हुआ है
यह दूसरी बार है जब किसी प्रधानाध्यापक की मौत हुई है। इससे पहले भी स्कूल में पढ़ाने के दौरान अराही प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मी ऋृषि देव का भी निधन दो फरवरी को स्कूल परिसर में ही हो गया था।
Darbhanga News | Kusheshwars than News | शिक्षक संघ के अध्यक्ष सूर्य नारायण पासवान का साफ कहना है…ये प्रेशर है…सरकार, शिक्षा महकमा तत्काल चेते
ऐसे में, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सूर्य नारायण पासवान उर्फ सूरज सक्सेना सवाल उठ रहे, पूछ रहे, आखिर लगातार हार्ट अटैक आना स्वभाविक नहीं है। यह शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती हकीकत भी है जहां इतना ज्यादा प्रेशर है, लोग खासकर उम्रदराज शिक्षक इसे सहन नहीं कर पा रहे। पहले, सारा कुछ मैन्यूल था। अब ऑनलाइन देना, इनकी पहुंच से इतना दूर दिखता है, ऐसे शिक्षक ही हमसे दूर होते जा रहे। जो दु:खद है। सरकार और विभाग को सोचना चाहिए। साथ, अनुकंपा के आधार पर तत्काल इनके परिजनों को नौकरी और अन्य सुविधा मिले। यही हमारी मांग है।
Darbhanga News | Kusheshwars than News |पकरिया के ग्रामीणों समेत शिक्षक समाज में शोक की लहर
दिनकर अपने पीछे तीन पुत्र सतीश कुमार, कृष्ण कुमार व अंकुश कुमार है। उनकी धर्मपत्नी मुन्नी देवी का रो रो कर बुरा हाल है। पकरिया ग्रामीण के साथ-साथ शिक्षक समाज में शोक की लहर है।
Darbhanga News | Kusheshwars than News |आश्रित को तत्काल सहयोग करे सरकार, दे अनुकंपा पर सरकारी नौकरी
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सूर्य नारायण पासवान उर्फ सूरज सक्सेना ने शोक व्यक्त करते हुए बिहार सरकार से उनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने, मृत्यु उपरांत देय राशि अविलंब देने की मांग की है। दिनकर के निवास पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर शोक व्यक्त करने वाले शिक्षक सूर्य नारायण पासवान उर्फ सूरज सक्सेना, मो. अखलाक, मो. बरकातुला, मो. रहमत, फौजन, जुली कुमारी, रंजना कुमारी, वीना कुमारी, जकरा खातून, मदन कुमार राय, रमाकांत सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Darbhanga News | Kusheshwars than News |श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता
श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले-प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम भरोस चौधरी, लेखपाल वीरचंद राम, डाटा ऑपरेटर भवेश कुमार, बीपीएम आलोक कुमार, बी आर पी, नारायण ठाकुर, तरनी यादव, शंकर पासवान, एम डी एम प्रभारी श्री श्रवण कुमार सहित अनेक शिक्षक समाज ने निधन पर शोक जताया है।