Prabhash Ranjan, दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय मोहल्ला में निजी जमीन पर दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि यह मारपीट में बदल गया।
पीड़िता का आरोप
पंडासराय मोहल्ले की रहने वाली सुशीला पटेल ने थाने में दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि:
- उनके पड़ोसी मृत्युंजय मंडल और उनके पुत्र राकेश रोशन उर्फ ऋतु ने उनके साथ और उनकी पुत्री व पुत्र के साथ मारपीट की।
- घटना उस वक्त हुई जब वे रविवार सुबह अपनी जमीन पर दीवार बनवा रही थीं।
- मृत्युंजय मंडल और उनका पुत्र मजदूरों को रोकते हुए गाली-गलौज करने लगे और फिर मारपीट पर उतर आए।
नगर निगम का विवाद
- सुशीला पटेल ने यह भी कहा कि नगर निगम की ओर से मोहल्ले में नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।
- निगम द्वारा उनकी पुश्तैनी जमीन पर नाला निर्माण के विरोध के कारण उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
थाने में आवेदन
सुशीला पटेल ने लहेरियासराय थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
नोट: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर लिया है। जांच शुरू कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।