
दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना ने बुधवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर पीजी फर्स्ट सेमेस्टर और थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की नयी तिथि घोषित करने की मांग की है। (Darbhanga News)
जिस बाबत एमएसयू प्रभारी अमन सक्सेना ने कहा जब से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी किया गया है, तभी से छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने में कठिनाई हो रहा है। नए नामांकित छात्र को एक्स का विकल्प दिख रहा हैं जिस कारण कई छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं।
लॉकडाउन के समय लगातार कई बार विश्वविद्यालय डाटा सेंटर से संपर्क किया गया। लेकिन डाटा सेंटर कॉलेज द्वारा नामांकित छात्र की सूची नहीं भेजनें की बात कह रहा है। जबकि कॉलेज विश्वविद्यालय को डाटा भेज देने की बात कर रहा है। अब ऐसे में छात्र जाएँ तो, कहाँ जाएँ।
लिहाजा हमारी मांग हैं कि जल्द से जल्द सभी समस्या को दूर करते हुए पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म के लिए एक नयी तिथि जारी किया जाए। अन्यथा संबंधित छात्रगण आंदोलन को बाध्य होंगे।
ज्ञापन की कॉपी छात्र कल्याण अध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव को भी सौंपा गया है।

You must be logged in to post a comment.