आंचल कुमारी, कमतौल | टेकटार पंचायत के मधपुर वार्ड 12 निवासी गुलाम रसूल ने मंगलवार की रात करीब नौ बजे मारपीट कर चालीस हजार रुपए छीन लेने के आरोप में मो. गुफरान पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.
बताया है कि देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगा कर बैठे नामजद ने पीछे से वार कर जख्मी कर दिया.
यह भी पढ़ें: Darbhanga Traffic DSP Rahul Kumar उतरे सड़क पर, लोहिया चौक पर बांटे हेल्मेट, कहा-पहना करो
गाली गलौज करते हुए मारपीट व छीनतई की घटना को अंजाम दिया. मामले की छानबीन सअनि मनीष कुमार कर रहे है.