तरग़ीबी या प्रेरक अधिकारियों का जब साथ मिलता है तो आवाम के दिल और सेहत दोनों चंगा हो जाते हैं। जब कोविड-19 ने हमारी जिंदगी को छिन्न-भिन्न कर दिया। हम हताश और निराश होने लगे। जिंदगी की जंग हारने की नौबत आ गई। उन लम्हों में भी हमारे साथ अगर कोई हौंसला बढ़ाने को सामने खड़ा था, हमें जिंदगी को संभालने में एक स्तंभ के रूप में व्यवस्था की बागडोर थामे हर नफस के साथ मौजूद था तो वह कोई और नहीं, हमारे प्रिय और आदरणीय डीएम साहेब डॉ. त्यागराजन एसएम (DM Dr. Thiyagarajan SM) थे, जिनकी बदौलत ना सिर्फ हम कोरोना काल में अपनी जिंदगी की हिफाजत कर सके, बल्कि आगे भी महफूज रहने की हिम्मत जुटा सके हैं।
कोविड का वह भयावह दौर, जब परछाईं भी दूर भागने लगीं। ऐसी मुश्किल घड़ियां ज़िंदगी में अब तो कभी भी रास्ता रोके खड़ी हो जा रहीं हैं। हौसलों के चराग़ बुझने लगते हैं और उम्मीदों की लौ मद्धम पड़ जाती है। मगर, डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम का हमारे साथ होना, इन हालात में ढाढ़स बंधाती और हिम्मत भी देती है।
यही वजह है, बिहार सरकार ने ऐसे हुनरमंद डीएम डॉ.एसएम को चैंपियन बताया, हाई कोर्ट ने इनके कामों को सराहा और अब मेगा टीकाकरण अभियान में महत्वपूर्ण योगदान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम को पुरस्कृत कर मानक तय कर दिया…डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम जैसा कोई नहीं…।
दरभंगा में 31 अगस्त को आयोजित मेगा टीकाकरण अभियान की सफलता ने दरभंगा ही नहीं बल्कि बिहार का भी मान बढ़ाया। स्वस्थ जिंदगी की आस बढ़ाई, उसका बुनियाद रखा। इस अभियान की सफलता से अभिभूत बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरस्कृत करते हुए प्रमाण- पत्र प्रदान कर दरभंगावासियों को गर्व से इस बहादुरी के जज़्बे से भावविभोर कर दिया है।
आपको देशज टाइम्स बताना चाहता है राज्य सरकार ने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए 31 अगस्त को पूरे बिहार में टीकाकरण महाअभियान चलाया था। इस अभियान में विशेषकर द्वितीय डोज वाले को प्राथमिकता दी गयी थी। मगर,शिविर में आने वाले सभी व्यक्तियों को टीकाकरण करने के लिए प्रथम डोज भी दिया गया।
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की अगुवाई में सौ फीसद किया हासिल
इस महाअभियान में पूरे प्रदेश में एक दिन में 25 लाख लोगों का टीकाकरण करवाना था। इसमें दरभंगा जिले में लगभग एक लाख लोगों को एक दिन में टीकाकरण करवाने का लक्ष्य दिया गया। इसे दरभंगा जिला प्रशासन ने डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की अगुवाई में सौ फीसद हासिल किया। यही हमारी पूंजी है। यही हमारी ताकत है। हम लगातार कोरोना को हराने में आज सक्षम हो रहे। ऐसा, इसलिए संभव हो रहा…क्योंकि हमारे डीएम साहेब डॉ. त्यागराजन एसएम जैसा कोई नहीं।