दरभंगा। जिले के भालपट्टी ओपी से पुलिस अभिरक्षा में कैदी के भागने के मामले में सीआई, सदर सुबोध चौधरी की जांच रिपोर्ट के आधार पर सन्तरी ड्यूटी पर (two policemen suspended darbhanga) उस वक्त दोनों सिपाही को ड्यूटी में लापरवाही तथा संदिग्ध आचरण के लिए निलंबित किया गया है।
- Advertisement -
- Advertisement -
जानकारी देते हुए एसएसपी बाबूराम ने सोमवार को यहां बताया है कि बिना सन्तरी अथवा वरीय पदाधिकारी को सूचित किए कैदी को दो बार शौच के लिए निकालने वाले चौकीदार को संदिग्ध आचरण तथा ड्यूटी में लापरवाही के कारण निलंबित किया गया है।
- Advertisement -
साथ ही केस के आईओ तथा ओडी ड्यूटी में रहे एसआई को तथा एसएचओ को उक्त अभियुक्त के घर पर होने के बावजूद गिरफ्तार नहीं करने तथा सीआईएटी की ओर से गिरफ्तार करने के बावजूद हिरासत से कैदी के भागने में लापरवाही पूर्ण आचरण के लिए अनुशासनिक कारवाई की जा रही है।
- Advertisement -






