चालक और सवारों का भागना
पुलिस को देखते ही स्कॉर्पियो के चालक सहित तीन सवार वाहन से उतरकर भाग निकले।
शराब की बरामदगी
गश्ती दल ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली, जिसमें से 13 कार्टून 375 एमएल और 22 कार्टून 750 एमएल की कुल 315 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।
जब्ती और प्राथमिकी
स्कॉर्पियो सहित जब्त की गई शराब को गश्ती दल ने थाना ले जाया। इस मामले में गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे सअनि मनीष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जबकि मामले की छानबीन अनि राहुल कुमार कर रहे हैं।