Darbhanga News | बिना काम के ही…जांच की जद में 22 लाख की निकासी! मामला, दरभंगा के सदर प्रखंड के भालपट्टी पंचायत का है। यहां स्थल पर बिना काम किए के ही 22 लाख की राशि निकासी का मामला सामने आया है। यह हम नहीं कह रहे, पंचायत के ग्रामीण कह रहे। इसको लेकर ग्रामीण मुखर भी हैं।
Darbhanga News | एक ही योजना, मगर नाम बदल-बदल कर कर डाला खेल
बीडीओ को आवेदन देते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई है। कारण, यहां एक ही योजना का नाम बदल-बदल कर 15वीं और षष्ठम योजनाओं में राशि की निकासी की बात सामने आ रही है। वहीं, सदर बीडीओ विजय कुमार सौरभ कहते हैं, योजनाओं की स्थल की जांच होगी।
Darbhanga News | ग्रामीणों में उबाल, सुंदर सागर पोखर के नाम पर बड़ी निकासी
और इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए ग्रामीणों ने डीएम को लिखित आवेदन मुखिया के खिलाफ दिया है। मालूम हो कि सदर प्रखंड के भालपटी पंचायत अन्तर्गत षष्ठम और पंचम योजनाओ अन्तर्गत सुंदर सागर पोखर सौन्दर्यीकरण के 22 लाख रुपए की निकासी मिलीभगत से बैंक से कर ली गई है। अब यह जांच की जद में है आखिर जिन्होंने राशि निकासी की, उस राशि का हुआ क्या, कहां इसकी उपयोगिता है। इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं।
Darbhanga News | नाला निर्माण और सफाई की मरम्मत प्राक्कलित 76 हजार चार सौ की राशि…
साथ ही एक ही योजनाओ का नाम बदल-बदल कर 15वीं और षष्ठम योजनाओं में राशि की निकासी कर लिया गया। सूचना अधिकार के तहत मिली जानकारी मे भालपटी वार्ड 6 में सुंदर सागर पोखर से लेकर बद्री साहु के घर तक नाला निर्माण और सफाई की मरम्मत प्राक्कलित राशि 76 हजार चार सौ की राशि निकासी कर लिया गया।
Darbhanga News | कई वार्डों में अलग-अलग निकासी
वही, उसी वार्ड में कारी साहु के घर से लेकर महेंद्र मंडल के घर तक और बटौही साह के घर तक 44 हजार की राशि निकासी कर लिया गया। इसी तरह से कई वार्डोें में मरम्मत और निर्माण कार्य के नाम पर कुल मिलाकर 22 लाख की राशि का निकासी कर लिया गया।
Darbhanga News | ये हैं ग्रामीण, जिन्होंने उठाया है बीड़ा
इस मामले को लेकर ग्रामीण भोगेंद्र मंडल, प्रेमलाल मंडल, श्यामानंद झा, सुनील साह, सुबोध मंडल, आंनद चोधरी, अनिल कुमार चौधरी ने अधिकारियों से लिखित शिकायत की है। बीडीओ को आवेदन भी सौंपा है। वहीं, डीएम को भी आवेदन देने की बात कह रहे हैं। इधर, सदर बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने बताया कि योजनाओं की स्थल की जांच की जा रही है। हर स्तर से जांच की जा रही है।
Darbhanga News | सिर्फ यह अगर अवैध निकासी हुई है तो जांच हो
आपको बता दें, देशज टाइम्स इस अवैध निकासी की पुष्टि नहीं करता। खबर सिर्फ आवेदन के आधार पर है। इसकी सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। ना ही किसी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश है। सिर्फ यह अगर अवैध निकासी हुई है तो जांच हो। कार्रवाई हो। निर्दोष फंसे नहीं। दोषी बचे नहीं।