
दरभंगा। हायाघाट थाना क्षेत्र के रजौली गांव मे एक 34 वर्षीय महिला की अचानक बुधवार को बिजली की करंट लगने से मौत हो गयी।इस दौरान हायाघाट थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी पितांबर सहनी की पत्नी 34 वर्षीय रूबिका देवी ने बारिश मे ही अपने घर के आगन मे काम कर रही थी।
उसी बीच बिजली का लंगा तार घर के आंगन मे ही लटका हुआ था।उसी चपेट मे आने से 34 वर्षीय महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।।कुछ देर के वहां पर अफरा तफरी मच गया।
वही स्थानीय ग्रामिण ने इसकी सूचना हायाघाट मो.तारिक अनवर अंसारी को दी।घटना की सूचना मिलते ही हायाघाट थानाध्यक्ष मो.तारिक अनवर अंसारी ने दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया।

You must be logged in to post a comment.