तेज़ पीछा, तेज़ टक्कर, 20 फीट नीचे मौत – दरभंगा के अफसर की दर्दनाक कहानी। अफसर की नई शादी, गर्भवती पत्नी और अब मातम का माहौल। सरकारी ड्यूटी के दौरान हादसा! मुन्ना कुमार की मौके पर मौत, गाड़ी गिरी 20 फीट नीचे और 20 फीट गहरी खाई में समा गई ज़िंदगी! दरभंगा अफसर की दर्दनाक मौत, परिजनों पर टूटा पहाड़। NH-27 पर खड़ी हाईवा बनी मौत का कारण! दरभंगा परिवहन विभाग के अधिकारी की दर्दनाक मौत
Darbhanga Road Accident News | दरभंगा NH-27 हादसा: वाहन चेकिंग के दौरान दुर्घटना, परिवहन निरीक्षक की मौत
दरभंगा, देशज टाइम्स। मब्बी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 (NH-27) पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी हाईवा वाहन से टकरा गई और 20 फीट गहरी खाई में गिर गई।
Darbhanga Road Accident News | वाहन चेकिंग के दौरान हुआ हादसा
मुन्ना कुमार दरभंगा परिवहन कार्यालय में प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद पर कार्यरत थे। मंगलवार सुबह वे अपने निजी स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग के लिए NH-27 पर निकले थे। इसी दौरान शाहपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी हाईवा से उनकी गाड़ी टकरा गई और गाड़ी खाई में जा गिरी।
Darbhanga Road Accident News | घटना स्थल पर ही मौत, दो अन्य घायल
मुन्ना कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। साथ में मौजूद ड्राइवर रवीश कुमार और निजी स्टाफ अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को DMCH (Darbhanga Medical College & Hospital) में भर्ती कराया गया है।
Darbhanga Road Accident News | कट मारने से बिगड़ी स्थिति, पीछा कर रहे थे संदिग्ध वाहन का
बताया जा रहा है कि अधिकारी एक संदिग्ध वाहन का पीछा कर रहे थे, उसी दौरान किसी वाहन द्वारा कट मारे जाने के कारण उनकी गाड़ी हाईवा से टकरा गई। पुलिस ने हाईवा वाहन को जब्त कर लिया है।
Darbhanga Road Accident News | मुन्ना कुमार की पारिवारिक पृष्ठभूमि
समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के खौड़ी गांव निवासी थे। वर्ष 2022 में परिवहन विभाग में नियुक्ति मिली थी। पूर्व में कैमूर जिले में कार्यरत थे, हाल में ही दरभंगा में स्थानांतरित हुए थे। नवंबर 2024 में विवाह हुआ था, पत्नी गर्भवती हैं।परिवार में एक छोटा भाई, दो विवाहित बहनें और मां हैं।
Darbhanga Road Accident News | परिवहन कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि
शव को गांव भेजने से पहले कुछ देर के लिए दरभंगा परिवहन कार्यालय लाया गया। कर्मियों और पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Darbhanga Road Accident News | DTS ने कहा: सरकारी सहायता दी जाएगी
जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल ने बताया कि यह हादसा ड्यूटी के दौरान हुआ है। सरकारी नियमों के तहत परिजनों को हर संभव सहायता दी जाएगी।