दरभंगा, देशज टाइम्स। ट्रेनों में लगातार आग लगने की घटनाएं हों रही हैं। इससे दरभंगा क्लोन स्पेशल भी अछूता नहीं रहा। लगी आग ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया। वहीं दरभंगा आने वाले यात्रियों की जान खतरे में डालने से उनमें आक्रोश देखा गया। यही वजह रही है जब ट्रेन दरभंगा स्टेशन पहुंची तो यात्रियों (Darbhanga passengers create ruckus at the junction) का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका था।
जानकारी के अनुसार, यहां पहुंचते ही यात्रियों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। यात्रियों का कहना था की उनका बहुत सारा सामन आग लगाने के बाद अफरा तफरी में खो गया जिसका रिपोर्ट इटावा में बताया गया की आप दरभंगा पहुंच कर अपना शिकायत दर्ज करवा दीजियेगा लेकिन यहां आने के बाद स्टेशन पर कोई सुनने को तैयार नहीं है।
यहां पर कहा जा रहा है इटावा में जा कर शिकायत दर्ज कीजिये जिससे गुस्साए यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय पर हंगामा किया और अपने क्षति हुए सामन के मुआवजा की मांग रखा।
नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जाने वाली ट्रेन में भीषण आग लग गई. उत्तर मध्य रेलवे अधिकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल में यूपी के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास आग लगी थी।
दरभंगा जंक्शन पहुंची सुनीता देवी ने बताया कि उन्हें निर्मली जाना है। उनके पास कुछ भी नही है। उनका सारा सामान जलकर राख हो गया है। किसी व्यक्ति ने कानपुर उन्हें एक साड़ी दी जिसे पहनकर वह यहाँ पहुँची है। वह छठ पर्व पर वह अपने परिवार के साथ सुपौल जिला के निर्मली जाना है।
दरभंगा स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार के पास जब क्लोन हमसफर एक्सप्रेस के यात्री हंगामा करते हुए मदद को पहुंचे तो उन्होंने यात्रियों ने कहा कि हम आप लोगो की सहायता के लिए मेडिकल तीन बैठाकर रखे है। किन्ही को अगर मेडिकल सम्बंधित कोई आवश्यकता है हम इसकी व्यवस्था कर देते हैं। यात्रियों ने थाना में कम्प्लेन नहीं दर्ज करने की शिकायत की तो उन्होंने कहा थाना का मामला उनके अधीन नही आया है।