सतीश चंद्र झा, बेनीपुर। बहेड़ा थाना पुलिस ने चोरी की घटनाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और एक देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ बासुकीनाथ झा ने बताया कि हाल के दिनों में बहेड़ा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल और अन्य चोरी की घटनाओं को वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा ने गंभीरता से लिया था।
इसी निर्देश के तहत बेनीपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
CCTV फुटेज और तकनीकी जांच से मिली सफलता
गठित टीम ने बहेड़ा थाना क्षेत्र में दर्ज चोरी के मामलों का उद्भेदन करने के लिए
• घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की
• मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान का उपयोग किया
इसी क्रम में टीम ने बिरौल थाना अंतर्गत ग्राम पड़री में छापेमारी कर दो व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता पाई।
जांच के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों के पास से
• बहेड़ा थाना कांड संख्या 439/25 में चोरी किए गए 5 मोबाइल में से 2 मोबाइल बरामद
• उनकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल
• घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल
• एक देशी कट्टा
भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
एसडीपीओ बासुकीनाथ झा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान—
• राजन कुमार ठाकुर (ग्राम पड़री, बिरौल थाना)
• अजय राम (उसी क्षेत्र)
के रूप में हुई है।
दोनों को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बरामदगी में शामिल सामग्री—
• चोरी की मोटरसाइकिल
• घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
• 02 चोरी के मोबाइल
• 01 देशी कट्टा
छापामारी दल में ये अधिकारी थे शामिल
छापामारी अभियान में बहेड़ा थाना के अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल थे—
• निरीक्षी पदाधिकारी पंकज कुमार
• थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा
• एसआई दीपक कुमार
• एसआई रंजीत कुमार शर्मा
एसडीपीओ झा ने बताया कि आगे भी चोरी और आपराधिक घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई इसी सख्ती से जारी रहेगी।






