जाले, दरभंगा | बीती देर रात देउरा-बंधौली थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22.5 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया
गिरफ्तार तस्कर की पहचान राहुल साह, महेन्द्र साह का पुत्र, देउरा-बंधौली पंचायत निवासी के रूप में हुई।
शराब तस्कर को हिरासत में लेकर दरभंगा न्यायालय में पेश किया गया।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि तस्करों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।