प्रभास रंजन, दरभंगा देशज टाइम्स। दरभंगा पुलिस लगातार आम लोगों की जरूरत उनकी शिकायतों का निबटारा त्वरित गति से कर रही है। खासकर, जबसे दरभंगा की कमान एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने संभाला, जिला की (Darbhanga police close to the common man) पुलिसिंग एक अलग सही मायने में आम जन के बेहद करीब पहुंच गई है।
आम लोगों की शिकायतों को सुनना और उसका निष्पादन करना
लगातार, आम लोगों की शिकायतों को सुनना और उसका निष्पादन करना आज दरभंगा पुलिस को बेहद भा रहा है। यही वजह है, एसएसपी श्री रेड्डी से लेकर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने कार्यालय में लोगों की समस्या सुनते है। उसका निदान तत्काल कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज (21 complainants, City SP Ashok Choudhary showed quick solution) जनसुनवाई के दौरान 21 फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। निदान भी हुआ। पढ़िए देशज टाइम्स की पूरी रिपोर्ट…
City SP Ashok Choudhary का त्वरित समाधान, निर्देश
दरभंगा पुलिस कार्यालय में आज (19 मार्च 2025) बुधवार को जनसुनवाई (Public Hearing) का आयोजन किया गया, जहां नगर पुलिस अधीक्षक (City SP Ashok Choudhary) ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
21 फरियादियों की शिकायतों पर हुई सुनवाई
जनसुनवाई के दौरान विभिन्न थानों से कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुईं:
✔ सदर थाना – 06
✔ कमतौल थाना – 02
✔ मब्बी थाना – 02
✔ सोनकी थाना – 01
✔ केवटी थाना – 01
✔ जाले थाना – 01
✔ भालपट्टी थाना – 01
✔ हायाघाट थाना – 01
✔ लहेरियासराय थाना – 01
✔ महिला थाना – 01
✔ सिमरी थाना – 01
✔ रैयाम थाना – 01
✔ विश्वविद्यालय थाना – 01
✔ विशनपुर थाना – 01
शिकायतों के निपटारे के लिए सात दिन की समय सीमा
वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) जगुनाथ रेड्डी ने निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का वैधानिक प्रक्रिया (Legal Process) के तहत सात दिनों के अंदर समाधान किया जाए। साथ ही, पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
नागरिकों को राहत देने के लिए जारी रहेगी जनसुनवाई
जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। यह प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रहेगी ताकि नागरिकों को त्वरित न्याय और पुलिस सहायता मिल सके।
📌 अगर आपको भी कोई शिकायत है, तो पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।