

प्रभाष रंजन, दरभंगा | दरभंगा पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इनकी निशानदेही पर चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें (एक बुलेट और एक हीरो ग्लैमर) बरामद की गई हैं। यह सफलता बहादुरपुर थाना और APM थाना क्षेत्र में दर्ज मामलों के अनुसंधान के क्रम में मिली है।
पूरे मामले की जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई दिनांक को बहादुरपुर थाना अंतर्गत रोशन झा सा०-देकुली, बहादुरपुर जिला दरभंगा के आवास से हुई चोरी के संबंध में शुरू हुई थी।
चोरों ने एक बुलेट मोटरसाइकिल चोरी कर ली थी, जिसके आधार पर बहादुरपुर थाना कांड सं० धारा- दर्ज किया गया था।
सूचना मिलने पर, वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर दरभंगा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहादुरपुर थाना और दरभंगा के सहयोग से अनुसंधान शुरू किया। इस अनुसंधान के क्रम में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त कांड में चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल और APM थाना कांड सं० धारा- में चोरी हुई HERO Glamour मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान निम्नलिखित है:
- निखिल पासवान पे० मिथिलेश पासवान सा० पुरखोपड़ी थाना-बहादुरपुर।
- राहुल साह पिता महावीर साह सा० अमढ़ा थाना-लहेरियासराय।
- विकास पासवान पे० भोला पासवान सा० कुशेश्वर थाना फेंकना तीनों जिला-दरभंगा।
इनमें से राहुल साह का एक लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ बहादुरपुर, लहेरियासराय, और सिमरी थानों में , , की विभिन्न धाराओं ( आदि) के तहत कई कांड दर्ज हैं।
निखिल पासवान के खिलाफ भी धारा के तहत बहादुरपुर थाना में एक कांड दर्ज है। पुलिस अन्य थानों से भी इन अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
इस महत्वपूर्ण सफलता को प्राप्त करने वाली छापेमारी दल में निम्नलिखित पुलिसकर्मी शामिल थे:
- पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष-बहादुरपुर थाना
- पु०अ०नि०-गौतम कुमार थानाध्यक्ष-फेकला थाना
- पु०अ०नि०-रितेश कुमार बहादुरपुर थाना
- पु०अ०नि०-अजय कुमार बहादुरपुर थाना
- स०अ०नि०-शादिक इकबाल बहादुरपुर थाना
- थाना रिजर्व बल
दरभंगा पुलिस अधीक्षक ने इस सफल ऑपरेशन के लिए टीम की सराहना की है।








