प्रभास रंजन। दरभंगा पुलिस ऐसी नहीं है, मगर ग्रामीणों की बात…ये “दाग”, जांच तो होगी ही? यह बात हम इस वजह से कह रहे, जब से दरभंगा पुलिस की कमान एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने थामी है, जिले की पुलिसिंग, उसका चेहरा, उसकी बुनावट, उसका असर, उसकी साख, इमानदारी पर कहीं कोई दो राय नहीं। कहीं कोई आंच नहीं। शानदार और यादगार यह इनिंग निसंदेह एसएसपी जगुनाथ रेड्डी को हमेशा याद रखेगी, दरभंगा इसके लिए कृतार्थ रहेगा।
वजह है, अपराधियों पर नकेल के बीच जिस तरीकें एसएसपी श्री रेड्डी ने चौकीदार, सिपाही, दारोगा समेत थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की लंबी फेहरिस्त सामने रखी है। लगातार कार्रवाई कर रहे। ऐसे माहौल में कुछ चीजें ऐसी सामने आ रहीं, जिससे पूरे महकमा पर लोग बेवजह अंगुली उठाने लगते हैं। ऐसे कुछ पुलिस पदाधिकारी या कर्मी हैं जो इस ईमानदार सीख से कुछ सिखना नहीं चाहते। आम नागरिकों से पैसा दोहन करने से बाज नहीं आ रहे।
इसकी बानगी सामने है जहां, परेशान मोहल्ले के लोग बॉडीगार्ड कन्हैया पासवान और लहेरियासराय थाना के एएसआई पर करवाई करने की मांग की है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रामपुर रहमगंज के दर्जनों लोगों ने जिले के बड़े अधिकारी के अंगरक्षक के आचरण से तंग आकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है।
एसएसपी को सौंपे गए आवेदन में बताया गया है कि जिला स्तरीय एक बड़े अधिकारी के अंगरक्ष के रूप में तैनात सिपाही कन्हैया सहनी एवं लहेरियासराय थाना में पदास्थापित एसआई की ओर से मुहल्लावासियों को रौब दिखाकर आए दिन लोगों को परेशान कर उगाही किया जाता है।
आवेदन में बताया गया है कि कन्हैया सहनी द्वारा सरकारी सार्वजनिक भूमि को जबरन कब्जे में लेकर उसका उपयोग किया जा है एवं आए दिन प्रशासन से सांठगांठ का धौंस दिखाकर मुहल्ले में शराब का कारोबार भी करवाया जाता है। लोगों ने बताया है कि लहेरियासराय थाना में पदस्थापित एएसआई के सहयोग से ये मुहल्ले के लोगों के धमकाने का कार्य का करते है। इसको लेकर मुहल्ले वासियों ने एसएसपी से करवाई की मांग की है।
(पूरी खबर लोगों की शिकायत और ज्ञापन पर आधारित है, देशज टाइम्स इसकी कोई ताकीद नहीं करता। इसकी कोई पुष्टि नहीं करता। धमकी, सांठगांठ,धौंस, शराबकारोबार में संलिप्ता की कतई पुष्टि नहीं करता। सिर्फ ज्ञापन पर आधारित यह ग्रामीणों की शिकायत है। वजह, देशज टाइम्स…हमें है हर घर की फिकर)