Darbhanga | आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिले के सभी SDPO एवं SHO के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
बैठक में न्यायाधीश श्री तिवारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शमनीय वादों के पक्षकारों को विभिन्न न्यायालयों द्वारा नोटिस भेजे जा चुके हैं। लोक अदालत की सफलता के लिए यह आवश्यक है कि सभी पक्षकारों को समय पर नोटिस प्राप्त हो और उन्हें सूचित किया जाए कि वाद समझौता योग्य है, ताकि वे आपसी सहमति से मुकदमे का निपटारा कर सकें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नोटिस तामिल कराने वाले कर्मियों को पक्षकारों को यह जानकारी भी देनी चाहिए कि लोक अदालत में भाग लेना उनके हित में है। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक सक्रियता से शामिल होंगे।
एसडीपीओ को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि नोटिस तामिले की निगरानी की जिम्मेदारी उनकी होगी, ताकि किसी भी स्तर पर विलंब न हो और अदालत सफलतापूर्वक आयोजित हो सके।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रभारी सचिव श्रीमती आरती कुमारी ने बताया कि केवल कोर्ट मामलों ही नहीं, बल्कि बैंकों के ऋण संबंधित मामलों के नोटिस भी तामिल कराए जा रहे हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से समय पर तामिला रिपोर्ट जमा करने का अनुरोध किया—या तो प्राधिकार कार्यालय में अथवा संबंधित न्यायालय में।