Darbhanga: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024 ) के मतगणना के एक दिन पूर्व सोमवार की शाम जिलाधिकारी राजीव रौशन (Darbhanga DM Rajeev Roshan) व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी (Darbhanga SSP Jagunath Reddy) के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
Darbhanga DM Rajeev Roshan ने कहा –
मतगणना के दौरान जिले में धारा 144 लगाई गई है। मतगणना के समय या उसके बाद किसी भी तरह का क्रिया प्रतिक्रिया नहीं होनी चाहिए।
अभी भी वाहन चेकिंग में जुटी Darbhanga Police
सोमवार की देर शाम नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में शहर में जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग दौरान सदर एसडीपीओ अमित कुमार लहेरियासराय थाना प्रभारी दीपक कुमार बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष राहुल कुमार शहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित है
फ्रूटी टेट्रा पैक शराब बरामद
ट्रैफिक थाना के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था इस दौरान एक एक्सयूवी कार नंबर बीआर 06 ईजी 1112 की जांच की गई तो जांच के दौरान पांच फ्रूटी टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया गाड़ी में बैठे दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नशे की हालत में दोनों युवक
कार से पकड़े गए दोनों युवक नशे की हालत में भी थे। एक अन्य व्यक्ति को भी शराब के नशे में पकड़ा गया है कुल तीन लोग अब तक पकड़े जा चुके हैं
वहीं कार को भी जप्त कर लिया गया है। हुंडई कंपनी की एक्सेंट कार पकड़ी गई है। दोनों पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
You must be logged in to post a comment.