Darbhanga News|Darbhanga Police Anti Liquor Campaign| दरभंगा पुलिस की Anti Liquor Campaign लगातार जारी है। इसी का नतीजा है, बेनीपुर अनुमंडल के सकतपुर थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए (Darbhanga police seized bike and pickup with Nepal liquor) बड़ा एक्शन किया है।
Darbhanga News|Darbhanga Police Anti Liquor Campaign|सोमवार
जहां, कमला बलान के बांध और उसके पीछे की गाछी में रेड मारते हुए सकतपुर पुलिस ने 2700 पैक नेपाली शराब जब्त करते हुए पिकअप और बाइक बरामद कर…बड़ी कार्रवाई की है। यह, दरभंगा पुलिस और सकतपुर पुलिस की Anti Liquor Campaign का बड़ा हिस्सा भर है जहां, शराब तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।
Darbhanga News|Darbhanga Police Anti Liquor Campaign| एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की अगुवाई में दरभंगा पुलिस इन दिनों
जानकारी के अनुसार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की अगुवाई में दरभंगा पुलिस इन दिनों अपराध और अपराधियों के पीछे पड़ी है। इसी कड़ी में शराब तस्कर और धंधेबाजों से लेकर इसका शौक फरमाने वाले लगातार पुलिसिया जद में आ रहे हैं।
Darbhanga News|Darbhanga Police Anti Liquor Campaign| राजाखरबार कमला बलान नदी के बांध के नीचे गाछी में शराब का खेप
जानकारी के अनुसार, बेनीपुर अनुमंडल के सकतपुर थाना की रात्रि गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम राजाखरबार कमला बलान नदी के बांध के नीचे गाछी में शराब का खेप उतारा गया है। इस सूचना पर जब पुलिस कमला बलान नदी के बांध के नीचे ग्राम राजाखरबार गई तो वहां राजाखरबार कमला बलान नदी के बांध के नीचे छापेमारी में पुलिस को 300 मिली के 2700 पैक कुल 810 लीटर नेपाली शराब के साथ एक पिकअप और एक मोटरसाइकिल मिली। पुलिस ने उसे बरामद करते हुए आगे की तहकीकात तेज कर दी है।