Darbhanga News| दरभंगा का नामी कुख्यात, इनामी परदेसिया को अब Darbhanga Police Remand पर लेगी। फिहलाह, पिस्टल, मैग्जीन, जिंदा कारतूस के साथ भागलपुर के नवगछिया से धराया परदेसिया अभी Bhagalpur Jail में ही रहेगा। जहां…,
Darbhanga News| दरभंगा का कुख्यात अपराधी प्रजेश कुमार राय उर्फ ब्रजेश कुमार राय उर्फ टुनटुन राय उर्फ परदेसिया
आखिरकार दरभंगा का कुख्यात अपराधी प्रजेश कुमार राय उर्फ ब्रजेश कुमार राय उर्फ टुनटुन राय उर्फ परदेसिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चर्चित तिहरे हत्याकांड के दो लाख रुपए के इनामी कुख्यात बदमाश को एसटीएफ की पुलिस ने भागलपुर जिले के नवगछिया से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वह हत्या मामले में एक वर्ष से फरार चल रहा था।
Darbhanga News| नवगछिया से एसटीएफ की टीम ने दो लाख रुपए के फरार इनामी
जानकारी के अनुसार, नवगछिया से एसटीएफ की टीम ने दो लाख रुपए के फरार इनामी जिले के पतोर थाना क्षेत्र के पतोर गांव के रहने वाले हरि बल्लभ राय के पुत्र कुख्यात अपराधी प्रजेश कुमार राय उर्फ ब्रजेश कुमार राय उर्फ टुनटुन राय उर्फ परदेसिया को गिरफ्तार किया। परदेसिया के पास से एक पिस्टल, पिस्टल का दो मैग्जीन और छह जिंदा कारतूस बरामद किया है।
Darbhanga News| गिरफ्तार नहीं होने के कारण बहेड़ी पुलिस ने कुर्की जब्ती कर चुकी है
गिरफ्तार नहीं होने के कारण बहेड़ी पुलिस ने कुर्की जब्ती कर चुकी है। ब्रजेश कुमार राय को भागलपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। फिलहाल उसे भागलपुर जिला जेल में ही रखा जाएगा। परदेसिया को पकड़ने के लिए एसटीएफ सहित कई थानों की पुलिस लगी हुई थी लेकिन जगह बदल बदल कर रहने के कारण गिरफ्तार नहीं हो रहा था।
Darbhanga News| 22 जून 2023 को वर्चस्व की लड़ाई में बहादुरपुर के औझोल में कर चुका है बड़ा कांड
आखिरकार एसटीएफ की टीम मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दरभंगा पुलिस परदेसिया को जल्द हीं रिमांड पर लेकर दरभंगा लाएगी। बता दें कि 22 जून 2023 को वर्चस्व की लड़ाई में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल निवासी सह नगर निगम कर्मचारी अनिल कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह एवं अंगरक्षक मुन्ना सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमेठी चौक के पास अनिल सिंह के ड्राइवर के मिली भगत से कई राउंड गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Darbhanga News| चंदन सिंह समेत एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
इस मामले में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। चंदन सिंह सहित एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। अनिल सिंह हत्या मामले में मुख्य आरोपी अंगद सिंह, मनीष कुमार सिंह, मनोज ठाकुर सहित सात लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। अंगद सिंह, मनीष कुमार सिंह व परदेसिया पर पुलिस मुख्यालय में इनाम घोषित कर रखा था।
Darbhanga News| दरभंगा पुलिस अन्य अपराध की घटना को खंगाल रही है
ब्रजेश कुमार मिश्रा उर्फ परदेसिया 2005से अपराध की दुनिया में आया। परदेसिया पर एपीएम थाना कांड संख्या 59/2005,108/2005, बहादुरपुर कांड संख्या 70/06, एपीएम थाना कांड संख्या 44/06,60/06,103/19,143/22 व बहेड़ी थाना कांड संख्या-219/23 के आरोपी हैं। इसके अलावा दरभंगा पुलिस अन्य अपराध की घटना को खंगाल रही है।