घनश्यामपुर | घनश्यामपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित 10 वारंटियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सभी वारंटी को न्यायालय में पेश किया गया और बाद में न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
10 वारंटी ‘नींद से उठा’कर गिरफ्तार, पढ़िए
रसियारी पौनी गांव: सोली यादव, मनोज यादव, विनोद यादव, कुशेश्वर यादव
नीमा गांव: शिव शंकर यादव, प्रमोद यादव, मनोज यादव
रसियारी गांव: पंचकोरी मुखिया, मंजीत मुखिया के पुत्र पंचकोरी मुखिया
मनसारा गांव: साधु यादव
विधानसभा चुनाव से पहले Darbhanga Police का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने CRPF के सहयोग से न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के आधार पर विभिन्न गांवों में छापेमारी की।
थाना प्रभारी आलोक कुमार ने कहा
अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने का अभियान जारी रहेगा और किसी भी हाल में अपराधी या वारंटी बख्शे नहीं जाएंगे।