केवटी, दरभंगा। स्थानीय पुलिस ने 30 जुलाई को दरभंगा के दड़िमा चौक से अगवा की गई 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा को पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले से 72 घंटे के भीतर बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। हालांकि, आरोपी अजय महतो अब भी फरार है।
एफआईआर के बाद त्वरित एक्शन में जुटी पुलिस
पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई अपहरण की FIR के बाद केवटी थाना की पुलिस ने तत्काल छानबीन शुरू की थी। एफआईआर के अनुसार, छात्रा को 30 जुलाई की सुबह दड़िमा चौक से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अगवा किया गया था।
पश्चिम बंगाल के वर्धमान से की गई अपहृता की बरामदगी
जांच के क्रम में तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस को छात्रा की लोकेशन का पता चला। शनिवार (3 अगस्त) को दुर्गापुर थाना क्षेत्र के नबडिगंडा गांव से छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
अपहर्ता अजय महतो, जो जलाधर महतो का पुत्र है, घटना के समय से फरार है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
आगामी प्रक्रिया: मेडिकल और 164 का बयान
पुलिस ने जानकारी दी कि 3 अगस्त को अपहृता का मेडिकल परीक्षण करवाया जाएगा। इसके बाद उसे भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 164 के तहत न्यायालय में बयान के लिए भेजा जाएगा।
थाना प्रभारी ने बताया –
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि, “हमने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है, और अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।” पुलिस ने यह भी कहा कि इस केस को प्राथमिकता पर रखा गया था क्योंकि मामला नाबालिग छात्रा से जुड़ा था।
परिवार को मिली राहत, पुलिस की प्रशंसा
छात्रा की बरामदगी के बाद परिवार ने राहत की सांस ली है। मां ने बताया कि “बेटी की सकुशल वापसी के लिए पुलिस का धन्यवाद। हमने उम्मीद खो दी थी, लेकिन पुलिस ने भरोसा फिर से जगा दिया।”