Darbhanga Police का शक्ति प्रदर्शन, ईद-रामनवमी से पहले निकला Flag March…@प्रभाष रंजन, दरभंगा। ईद, रामनवमी, दुर्गा पूजा और चैती छठ को लेकर शनिवार को दरभंगा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलरेड्डी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में यह मार्च लहेरियासराय पुलिस लाइन से शुरू हुआ।
Darbhanga Police @फ्लैग मार्च का उद्देश्य
शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस की सख्त निगरानी।
अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील।
असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर, विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी।
Darbhanga Police @फ्लैग मार्च का रूट
फ्लैग मार्च लहेरियासराय टावर चौक, लोहिया चौक, बाकरगंज, उर्दू बाजार, नीम चौक, दरभंगा टावर, इनकम टैक्स चौराहा, दरभंगा रेलवे स्टेशन, दोनार चौक, अल्लपट्टी और बेंता होते हुए लहेरियासराय पुलिस लाइन वापस लौटा।
Darbhanga सदर SDPO अमित कुमार ने कहा-
त्योहारी सीजन में जिले के लोग शांति और सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाएं, पुलिस पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद है। उन्होंने जनता से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को देने की अपील की।
फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारी
फ्लैग मार्च में लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार, नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, विवि थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी एवं जवान शामिल थे।