Darbhanga | दिनांक 15.05.2025 (बुधवार) को रोड विभाग द्वारा रोड चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत पोल एवं तार शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा।
इस कार्य के कारण निम्नलिखित फीडरों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी:
प्रभावित फीडर:
इमरजेंसी फीडर
कटहलवारी फीडर
बिजली बाधित रहने का समय:
प्रातः 8:00 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र:
तारामंडल
पॉलीटेक्निक कॉलेज
बेला
परमेश्वर चौक
सुंदरपुर
बीरा
बाघमौर
कटहलवारी
विद्यापति चौक
भंडार चौक
तथा आसपास के क्षेत्र
निवेदन: उपरोक्त समयावधि में आम जनता से अनुरोध है कि वे बिजली आपूर्ति में व्यवधान को लेकर सहयोग करें। असुविधा के लिए खेद है।