सतीश झा, दरभंगा/बेनीपुर, देशज टाइम्स – PM मोदी के आगमन से पहले बेनीपुर में प्रशासन सतर्क दिखा। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही बेनीपुर प्रशासन ने Saharsa, Supaul, Kusheshwarsthan और Samastipur से आने-जाने वाले लोगों को पीएम मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने में कोई परेशानी ना हो, जाम ना मिले, इसका पूरा समाधान निकाला।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश्वर स्थान आगमन को लेकर बेनीपुर में प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुलभ और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष तैयारी की। आम दिनों में जाम से जूझने वाला बेनीपुर गुरुवार को बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से चला।
अतिक्रमण हटाया गया, चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात
बुधवार को अनुमंडल प्रशासन ने बेनीपुर बाजार में अतिक्रमण हटाकर सड़क को खाली कराया, जिससे राहगीरों और वाहनों की आवाजाही सरल हो गई।
गुरुवार को दंडाधिकारी के नेतृत्व में चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे सहरसा, सुपौल, कुशेश्वरस्थान और समस्तीपुर से आने-जाने वाले लोगों को कोई कठिनाई न हो।
SDO शंभू नाथ झा खुद कर रहे थे निगरानी
एसडीओ शंभू नाथ झा स्वयं यातायात व्यवस्था की निगरानी करते दिखे, जिससे हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नियंत्रण बना रहा।
इस प्रशासनिक सजगता की वजह से आमतौर पर ट्रैफिक से परेशान रहने वाला बेनीपुर गुरुवार को पूरी तरह जाममुक्त रहा।