Darbhanga Radiance Classes का IIT-JEE-Advanced Result 2024 में जलवा बरकरार है। हर प्रतियोगी परीक्षाओं में यहां के बच्चों की शानदार उपलब्धि एक नया अध्याय लिख रहा है। रेडिंएंस क्लासेस की ज्ञानोपयोगी ऋृंखला में नया आवाम जोड़ रहा है। ऐसे में, इसबार Jee ADV 2024 की परीक्षा में छात्रों की सफलता उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन शानदार परिणाम के आगे कम (Darbhanga Radiance Classes shines in IIT-JEE-Advanced Result 2024) पड़ गए हैं। जहां, रेडिएंस क्लासेस के पांच बच्चों ने IIT-JEE-Advanced Result 2024 में शानदार ध्वज लहराते शैक्षणिक गुणगान की नई बाजी मारी है। Krishna Raj और Saurabh Kumar कोहिनूर बनकर संस्थान के परिणाम में चार चांद लगा दिए हैं।
Deshaj Times से जुड़ने के लिए क्लिक करें
Darbhanga Radiance Classes News| मेधा शक्ति को गांव-गांव से चुनना, उन्हें सर्वश्रेष्ठ पंगत में खड़ा करना ही हमारा मकसद: Director Captain Ashutosh Kumar Jha
Deshaj Times से जुड़ने के लिए क्लिक करें
लगातार, कोशिश, लगन और मेहनत के बूते दरभंगा का रेडिंएंस क्लासेस सफलता के नव उत्थान पर शानदार परिणाम, विशिष्ट उपलब्धि, छात्रों के जीवन में नव उत्साह का संचार करने में जुटा है। स्वंय, Director Captain Ashutosh Kumar Jha कहते हैं, सर्वश्रेष्ठ देना, हमारी पूरी टीम की मेधाशक्ति की खास और विशिष्ट पहचान है। दरभंगा में उन्नत शैक्षणिक माहौल देना।
Deshaj Times से जुड़ने के लिए क्लिक करें
ग्रामीण बच्चों को उनके पठन-पाठन की योग्यता से इतर उनमें नयापन, दिन-रात की मेहनत,उनमें खुद पर भरोसा जगाना ही हमारा मकसद है।
ऐसा,उन्हें ज्ञान से लबरेज गुणवत्तापूर्ण हमारे शिक्षकों की खास पैनल की मेहनत के बूते संभव हो रहा। जहां, छात्र हर प्रतियोगी परीक्षा में नवअध्याय जोड़ रहे हैं, जहां…आज परिणाम गूंज रहे हैं। इस गूंज का भागीदार संपूर्ण दरभंगा बन रहा है, जो अब जाग चुका है।
Darbhanga Radiance Classes News| दरभंगा के मेधावी, होनहार बच्चों नें सफलता हासिल कर लहराया परचम
Deshaj Times से जुड़ने के लिए क्लिक करें
दरभंगा देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक आईआईटी जेईई की परीक्षा का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जारी कर दिए। यह मौका दरभंगा के लिए सुनहरा रहा। एक साथ दरभंगा रेडिंएंस क्लासेस के पांच होनहार बच्चों ने अपनी सफलता इसमें दर्ज की। मिथिलांचल स्थित मधुबनी जिला के विशरिया चिकना गांव के कृष्ण राज ने अपनी कटेगरी में इस परीक्षा में AICR 36वां ऑल इंडिया रैंक हासिल कर माता पिता का नाम रौशन किया है। वहीं संस्थान के साथ-साथ शहर का मान भी बढ़ाया है।
Darbhanga Radiance Classes News| रेडिएंस क्लासेज ने ऐसा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है
Deshaj Times से जुड़ने के लिए क्लिक करें
रेडिएंस क्लासेज ने ऐसा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, जो अभी तक शहर के लिए केवल सपना भर था। कृष्ण के माता मीनाक्षी कुमारी और पिता संजीव कुमार साहू ने बेहतर शिक्षा के लिए संस्थान को धन्यवाद दिया है।
Darbhanga Radiance Classes News| डॉयरेक्टर कैप्टेन आशुतोष कुमार झा ने बताया
शानदार परिणाम की जानकारी देते रेडिएंस क्लासेज के डॉयरेक्टर कैप्टेन आशुतोष कुमार झा (Director Captain Ashutosh Kumar Jha) ने बताया, इन सफल बच्चों में से पांच ने यह सफलता अपने पहले प्रयास में हासिल की है।
इसमें सौरभ कुमार ने AICR 2889वां ऑल इंडिया रैंक हासिल कर देश के सर्वश्रेष्ठ आईआईटी संस्थानों में दाखिले को लेकर बड़ी जीत दर्ज की है।
Deshaj Times से जुड़ने के लिए क्लिक करें
कृष्णा राज और सौरभ कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेडिएंस क्लासेस का नाम रौशन करने के साथ एक विशिष्ट मुकाम हासिल की है।
Darbhanga Radiance Classes News| समर्पण और मेधा का दूसरा नाम केवटी का सौरभ
केवटी प्रखंड के बरही निवासी सौरभ का आज आईटीएन बनने का सपना पूरा हो गया। उन्होंने बताया, परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। दरभंगा से बाहर जाकर अध्ययन से जुड़ना। पढ़ाई करना संभव नहीं था। ऐसे में, दरभंगा का एकमात्र विकल्प रेडिएंस क्लासेस में पढ़ाई की। जहां, मुझे सबकुछ मिला।
Deshaj Times से जुड़ने के लिए क्लिक करें
आज पूरी रेडिएंस टीम के मैटोर की यह बड़ी सफलता है। जहां, मैं पढ़ते करते कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं की। हमेशा शिक्षकों ने और संस्था की ओर से हमारी पढ़ाई पर पूरा ध्यान रखा गया। सौरभ ने बताया कि प्रतीक सर और प्रवीण सर की मदद से फिजिक्स का डर खत्म हो गया। वहीं दीपक सर ने मैथ की बहुत ही अच्छी तैयारी कराई। तीनों विषयों में मिले मार्गदर्शन के कारण हीं मैं आज इस मुकाम पर हूं।
Darbhanga Radiance Classes News| सौरभ की मां नूतन गुप्ता और पिता अमरजीत प्रसाद गुप्ता ने कहा
Deshaj Times से जुड़ने के लिए क्लिक करें
सौरभ की मां नूतन गुप्ता और पिता अमरजीत प्रसाद गुप्ता आज अपने लाडले की इस शानदार सफलता से बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने खासकर, डायरेक्टर सर, कैप्टन आशुतोष कुमार झा को आभार और धन्यवाद देते संस्था के प्रति अपनी खुशी जाहिर की। दंपती ने कहा,दरभंगा के अभिभावकों को कहीं भी भटकने की जरूरत नही है।
रेडिएंस क्लासेज से बेहतर संस्था नहीं मिलेगी, जो बच्चों पर इतना ध्यान देती हों। वहीं, मौके पर, कैप्टेन झा ने बताया कि मिथिला में संस्था शुरु करने का यहीं उद्देश्य था कि शिक्षा के लिए किसी को बाहर जाने की जरूरत ना पड़े।
Darbhanga Radiance Classes News| आईआईटी जैसे संस्थानों से पढ़ें योग्य शिक्षक दरभंगा में उपलब्ध, बड़ी उपलब्धि
डायरेक्टर सर, कैप्टन आशुतोष कुमार झा ने कहा, वैसे तो बहुत से संस्थान दरभंगा में हैं। लेकिन, जब मैंने देखा तो यही पाया कि एक भी संस्थान आईआईटी स्तर की तैयारी के हुनर से लबरेज नहीं है, जहां बच्चों की पढ़ाई की सही चिंता हो। यह देखकर और भी बुरा लगा कि संस्थान चलाने वाले ज्यादातर लोग व्यवसायी हैं।
Deshaj Times से जुड़ने के लिए क्लिक करें
जिन लोगों का शिक्षा से कोई सीधा संबंध नहीं रहा है, उन्होंने इसे व्यवसाय बना दिया। लेकिन, रेडिएंस की एक अलग पहचान है। हमारी टीम के मेंबर विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल किए हुए हैं। इससे बच्चों को हमेशा सही ज्ञान और होनहार शिक्षा मिल पाती है। कोई कमी ना रहे, इसलिए आईआईटी जैसे संस्थानों से पढ़ें शिक्षक दरभंगा में उपलब्ध कराए गए हैं।
Darbhanga Radiance Classes News| मिथिलावासियों से अपील, चुनिए वही जो दे सर्वश्रेष्ठ
Deshaj Times से जुड़ने के लिए क्लिक करें
इतना ही नहीं, वर्षों से इन लोगों ने कोटा-पटना के बड़े बड़े संस्थानों में पढ़ाया है। साथ ही, बेहतर रिजल्ट देने का बड़ा अनुभव है। इसी कारण हमारा बच्चों के साथ अलग संबंध बन पाता है।
और, हम बच्चों का भविष्य संवार पाते हैं। उन्होंने मिथिलावासियों से सही संस्थान के चुनाव में हमेशा सावधानी बरतने की सलाह दी है।
Darbhanga Radiance Classes News| सफल छात्रों ने गुरुवर के पैर छूए, लिया जीवन की तरक्की का आशीर्वाद
Deshaj Times से जुड़ने के लिए क्लिक करें
वहीं, परीक्षा परिणाम आने के बाद रेडिंएंस क्लासेस में सफल छात्रों ने आकर अपने अभिभावक, संस्थान के डायरेक्टर सर कैप्टन आशुतोष कुमार झा समेत विभिन्न फैकेल्टी के शिक्षकों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। मौके पर छात्रों ने केक काटकर जश्न मनाया। छात्रों के अभिभावकों की मौके पर मौजूदगी और अन्य छात्रों ने अपनी शुभकामना देते हुए सभी चयनित छात्रों को शुभकामना दी।
You must be logged in to post a comment.