सतीश झा। बेनीपुर: आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण और विधि व्यवस्था की समीक्षा के मद्देनजर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक कुमार ने बीती रात अलीनगर और बहेड़ा थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली की बारीकी से जांच की।
निरीक्षण के दौरान क्या-क्या देखा गया?
👉 थाना सीरीस्ता कक्ष व स्टेशन डायरी की जांच
👉 ड्यूटी पर तैनात ओडी पदाधिकारी से रिपोर्ट ली
👉 पेट्रोलिंग गाड़ी की उपलब्धता और तत्परता का निरीक्षण
👉 महिला हाजत और पुरुष हाजत की सुरक्षा व्यवस्था की जांच
पुलिसकर्मियों को दिए कड़े निर्देश
ग्रामीण एसपी आलोक ने ड्यूटी पर तैनात ओडी पदाधिकारी और संतरी पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी से कार्य करने और थाना क्षेत्र में गश्त तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हो।
इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस निरीक्षण के दौरान अलीनगर थाना अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा, बहेड़ा थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, दरोगा अजीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
👉 दरभंगा और आसपास की हर जरूरी अपडेट के लिए DeshajTimes.com से जुड़े रहें।