back to top
2 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga ने कहा, मैं दौड़ूूूूंगा… क्योंकि नशा मुक्त Bihar बनाना है

10  कि.मी. दौड़ में बालक वर्ग में दिलखुश दास एवं बालिका वर्ग में शारदा सिन्हा ने मारी बाजी, 5 कि.मी. दौड़ में बालक वर्ग में मनीष कुमार एवं बालिका वर्ग में आरती कुमारी ने मारी बाजी

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता को बनाये रखने के लिए स्थानीय नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में 10 किलोमीटर बालक/बालिका वर्ग तथा 05 किलोमीटर बालक/बालिका वर्ग का मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन (Darbhanga said, I will run… because I want to make Bihar drug free) किया गया।

इसके साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित दर्शकों के बीच मनोरंजन के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश संचारित किया गया।

उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश ने मैराथन के पूर्व प्रतिभागियों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में मद्यनिषेध एवं नशा मुक्ति के प्रति राज्य सरकार संकल्पित है और यह तभी सफल होगा जब यहाँ के सभी नागरिकों की उसमें उत्साह के साथ बराबर की भागीदारी होगी।

यह भी पढ़ें:  "सनसनी", "रहस्य", "हत्या", "बोरे में लाश" Kusheshwarsthan कमला बलान में नदी में बहता बोरा... अंदर थी महिला की लाश! बड़ा राज?

उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं की अनुरोध पर ही राज्य में मद्यनिषेध लागू किया गया और यदि यहाँ के नागरिक ठान लेगें तो इस अभियान को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

इसके उपरान्त श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल एवं उत्पाद अधीक्षक श्री ओम प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से बारी-बारी से छोटे अंतराल में 05 किलोमीटर बालिका एवं 05 किलोमीटर बालक तथा 10 किलोमीटर बालिका एवं 10 किलोमीटर बालक वर्ग का मैराथन के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

10 किमी बालक वर्ग के मैराथन में प्रथम स्थान दिलखुश दास, द्वितीय स्थान गणेश महतो एवं तृतीय स्थान मो. शाहिद ने प्राप्त किया तथा ओम प्रकाश ठाकुर, मनीष कुमार, राजीव कुमार, मो. अहसन, राम प्रवेश यादव, गोविन्द कुमार तथा विकास कुमार मंडल ने क्रमशः चौथा से दसवाँ  स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:  Akasa Air Darbhanga| Darbhanga से Mumbai की सीधी उड़ान शुरू, ₹ किराया जानकर हो जाएंगें हैरान,रोजाना उड़ान

10 किमी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शारदा सिन्हा, द्वितीय स्थान श्रुति कुमारी एवं तृतीय स्थान कंचन यादव ने प्राप्त किया तथा रेखा कुमारी, स्मृति कुमारी, नेहा कुमारी, राजनंदनी कुमारी, राधा यादव, कविता कुमारी एवं फूलो महतो ने क्रमशः चौथा से दसवाँ स्थान प्राप्त किया।

05 किमी बालक वर्ग के मैराथन में प्रथम स्थान मनीष कुमार, द्वितीय स्थान राकेश कुमार झा एवं तृतीय स्थान अभिषेक कुमार ने प्राप्त किया तथा दीपक कुमार राम, आजाद, अभिषेक कुमार गुप्ता, राधेश कुमार, किशन कुमार, फूल बाबू सहनी एवं करण कुमार ने क्रमशः चौथा से दसवाँ स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Police को मिली नई ताक़त! 567 नए सिपाही शामिल! ‘वर्दी पहनना गर्व की बात है...हे शपथ..’@नियुक्ति पत्र

05 किमी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आरती कुमारी, द्वितीय स्थान पूर्णिमा एवं तृतीय स्थान डॉली ने प्राप्त किया तथा अंशु, प्रतिभा, खुशबू, रीतिका, संजू, चाँदनी एवं लक्ष्मी ने क्रमशः चौथा से दसवाँ स्थान प्राप्त किया।

प्रथम विजेता को 5000 रुपये, द्वितीय विजेता को 3000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता को 2000 रुपये तथा चौथे से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रति विजेता को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार की राशि का टोकन चेक एवं मेडल उपस्थित पदाधिकारी के कर-कमलों से प्रदान किया गया।

जरूर पढ़ें

Akasa Air Darbhanga| Darbhanga से Mumbai की सीधी उड़ान शुरू, ₹ किराया जानकर हो जाएंगें हैरान,रोजाना उड़ान

मिथिला का ऐतिहासिक पल: दरभंगा से मुंबई की सीधी उड़ान शुरू, किराया सिर्फ ₹5000!अब...

Muzaffarpur के कटरा-शिवदासपुर में कचरों का होगा उठाव, Solid और liquid Waste Management की बड़ी पहल

मुजफ्फरपुर/कटरा प्रखंड के शिवदासपुर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid & Liquid...

Darbhanga Judge Farewell | सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी को न्याय मंडल ने दी भावभीनी विदाई

दरभंगा न्यायिक सेवा में वर्षों की सेवा देने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश...

Sakatpur Firing Case Solved | – 48 घंटे में केस खल्लास, वाह! Darbhanga Police, 4 आरोपी सलाखों के पीछे, ये थी गोली चलने की वजह?

दरभंगा ब्रेकिंग: गोलीकांड के 48 घंटे में पुलिस ने किए सारे आरोपी गिरफ्तार –...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें