प्रभास रंजन | Darbhanga | Darbhanga में शुभंकरपुर से समाहरणालय तक सबको झटका, चोर बाइक ले फटका | समाहरणालय परिसर से एक बाइक चोरी होने का मामला लहेरियासराय थाना में दर्ज किया गया है।
क्या है मामला?
📌 नगर थाना क्षेत्र के रत्नोपट्टी शुभंकरपुर निवासी दिलीप पासवान ने थाना को लिखित आवेदन दिया है।
📌 उन्होंने बताया कि वह डीसीएलआर कार्यालय किसी कार्य से गए थे और अपनी बाइक (होंडा BR 07 A 4446) कार्यालय परिसर में खड़ी की थी।
📌 जब वह लौटकर आए, तो बाइक गायब थी।
📌 काफी खोजबीन के बावजूद गाड़ी का कोई पता नहीं चला।
थाना में शिकायत दर्ज
🔹 लहेरियासराय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
🔹 समाहरणालय परिसर में सुरक्षा की कमी को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं।
🔹 पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।