Ayushman Card Registration | Darbhanga Health News | Rajiv Roushan DM | Jivika Didi Role | Bihar Government Schemes। आयुष्मान कार्ड बनाने में दरभंगा का रिकॉर्ड, बना बिहार का दूसरा टॉपर…25000 से ज़्यादा कार्ड बने एक दिन में!, राशन कार्ड और आधार लेकर जाइए – 10 मिनट में बनवाइए आयुष्मान कार्ड, घर बैठे मिलेगा इलाज।
दरभंगा में रिकॉर्ड 25,000 आयुष्मान कार्ड बने, जीविका दीदियों की सराहनीय भूमिका | Ayushman Bharat Card Campaign
राजीव रौशन के नेतृत्व में दरभंगा बना आयुष्मान कार्ड निर्माण में दूसरा टॉप जिला
दरभंगा जिले में गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (Ayushman Bharat Yojana) को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने का प्रयास तेजी से सफल हो रहा है।
जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के मार्गदर्शन में अब तक 25,000 से अधिक आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। केवल राशन कार्ड संख्या और आधार नंबर से कार्ड बनवाया जा सकता है, जबकि 70 साल से अधिक आयु वालों को सिर्फ आधार कार्ड ही पर्याप्त है।
5 लाख तक की फ्री इलाज सुविधा
हर कार्डधारी को ₹5 लाख तक की नि:शुल्क इलाज सुविधा, सुविधा केवल पंजीकृत अस्पतालों में उपलब्ध, अंतिम तिथि: 28 मई 2025 है।
ब्लॉक वाइज प्रदर्शन: कुशेश्वरस्थान टॉप पर
कुशेश्वरस्थान – 2,499 कार्ड (सर्वाधिक), बेनीपुर – 2,089, जाले – 1,906, सबसे कम किरतपुर – 493, हनुमाननगर – 863, तारडीह – 1,063 जिलावार टॉपर हैं।
जीविका दीदियों ने संभाली कमान, घर-घर जागरूकता अभियान
जीविका दीदियां न सिर्फ घर-घर जाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड के लाभ समझा रही हैं, बल्कि स्वयं कार्ड बनाने में भी तकनीकी सहायता दे रही हैं। MPR (मास्टर संसाधन सेवी) स्वयं सेवी बनकर लोगों को रजिस्ट्रेशन करा रही हैं। विशेष शिविरों में हज़ारों कार्ड ऑन-द-स्पॉट स्वीकृत किए गए। महिला सशक्तिकरण और Health Awareness in Rural Bihar में मिसाल बन गया है।
कार्ड बनवाने के लिए कहां जाएं?
सरकारी अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, पंचायत भवन, महादलित टोलों, CSC सेंटर, वार्ड कार्यालय, आशा कार्यकर्ता व जीविका दीदियों से भी सहायता ली जा सकती है।जरूरी दस्तावेज: आधार कार्ड, राशन कार्ड (वय वंदना योजना के लिए सिर्फ आधार कार्ड ही जरूरी) है।
प्रोत्साहन राशि ₹10 कर दी गई
सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दोगुनी कर ₹10 कर दी गई है, जिससे स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी लाभ हो और जन-जन को सुविधा मिले।
जिला प्रशासन की अपील: 28 मई से पहले बनवा लें कार्ड
DM दरभंगा ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिनका कार्ड अभी तक नहीं बना है, वे निर्धारित केंद्रों पर जाकर कल तक अवश्य बनवा लें। अभियान में तेजी और समन्वय के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को निर्देश भी जारी किया गया है।