

दरभंगा | सिंहवाड़ा प्रखंड के सिमरी थाना पुलिस ने चुनावी व्यस्तता के बीच जबरदस्त सफलता हासिल की है।
महज 24 घंटे के भीतर बड़ी लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही लूटी गई बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
बस्तवाड़ा में हथियार के बल पर बाइक और मोबाइल लूट
सदर एसडीपीओ-2 शुभेंदु कुमार सुमन ने मंगलवार को सिमरी थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि बीती रात बस्तवाड़ा गांव के पास अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर श्याम कुमार और उनके दो दोस्तों को रोक लिया।
अपराधियों ने उनकी हीरो ग्लैमर बाइक और दो मोबाइल फोन लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित के बयान पर सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
गुप्त सूचना पर छापेमारी, दो अपराधी धराए
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित छापेमारी कर मामले का पर्दाफाश किया।
पुलिस ने मब्बी थाना क्षेत्र के शीशो पश्चिमी निवासी अवधेश कुमार और शिवधारा निवासी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया।
दोनों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए गए।
घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल भी जब्त
एसडीपीओ शुभेंदु कुमार सुमन ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने अवैध हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त दूसरी मोटरसाइकिल और दो अतिरिक्त मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
फरार अपराधियों की तलाश जारी
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी दल में एसआई शशिशंकर कुमार, लाल कृष्ण यादव, पन्ना लाल सिंह, अमरजीत कुमार और मनोज कुमार शामिल थे।








