Singhwara Murder Case | Darbhanga Crime News | Mansoor Alam Shot Dead | FSL Team Investigation। Darbhanga – Singhwara में सरेराह शिक्षक मंसूर की हत्या –पहुंचे City SP Ashok Kumar, बनीं Special Team, दबिश।
सुबह 6:40 बजे की घटना, मंसूर आलम की गोली मारकर हत्या
सुबह 6:40 पर मंसूर की हत्या! दरभंगा पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम, जल्द होगी गिरफ्तारी।FSL टीम के साथ City SP Ashok Kumar पहुंचे मौके पर! दरभंगा में हुई सनसनीखेज हत्या की जांच तेज।@देशज टाइम्स टीम।कमतौल से आंचल कुमारी के साथ प्रभास रंजन, दरभंगा।
दरभंगा के सिंहवाड़ा-भरवारा रोड पर युवक की गोली मारकर हत्या, ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
दिनांक 28 मई 2025, सुबह करीब 6:40 बजे, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरवारा–कमतौल रोड पर
मंसूर आलम नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल बना गई है।
City SP Ashok Kumar पहुंचे FSL टीम जुटीं
घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा अशोक कुमार वहां पहुंचे। FSL (Forensic Science Laboratory) टीम भी साथ में आई। इसके अलावे एसडीपीओ टू-ज्याेति कुमारी, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी व अन्य वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
घटना को लेकर टीम गठित, जल्द गिरफ्तारी का दावा
घटना को गंभीरता से लेते हुए,नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कमतौल के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (Special Investigation Team) गठित की गई है।
City SP Ashok Kumar ने कहा
“अपराध में संलिप्त सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी
और मामले के शीघ्र उद्भेदन की प्रक्रिया जारी है।”
जांच में जुटी FSL टीम, जुटाए जा रहे साक्ष्य
FSL टीम द्वारा मौके से फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं,इसमें शामिल हैं: खून के नमूने, गोलियों के खोखे, फुटप्रिंट्स और अन्य डिजिटल सुराग। यह सभी साक्ष्य आपराधिक जांच में सहायक सिद्ध होंगे।
स्थानीय लोग दहशत में, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर अपराध के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू हो चुकी है।