
Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy आते हीं बदल डाला दरभंगा पुलिस का चेहरा…नाम है जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी। दरअसल, जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी बतौर दरभंगा के नए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी (Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy) सोमवार को ही योगदान दिया है। योगदान के साथ ही, दरभंगा की सूरत-ए-हाल को पहचान लिया।(Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy) इसकी नब्ज पर हाथ रख दी।
Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy। दरभंगा के नामचीन थानाध्यक्षों और ओपी अध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से ये आदेश
फिर, दरभंगा के नामचीन थानाध्यक्षों और ओपी अध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र भेज दिया है। वहीं, आठ पुलिस इंस्पेक्टरों को अन्य जिलों के लिए विरमित कर दिया।(Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy) अब ऐसे में, नए थानाध्यक्षों की जल्द उन थानों में पोस्टिंग होगी जहां से सभी को वापस बुला लिया गया है।
Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy। 131 पुलिस इंस्पेक्टरों में 25 मिथिला क्षेत्र में योगदान देंगे
साथ ही, पटना से तबादला किए गए 131 पुलिस इंस्पेक्टरों में 25 मिथिला क्षेत्र में योगदान देंगे। इसमें, आठ दरभंगा पुलिस के हिस्से में आएंगें। (Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy) बाकी मधुबनी और समस्तीपुर भेजे जाएंगें।
Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy। बदले चहेरे, नई टीम के साथ अब दरभंगा पुलिस
दरभंगा के पुलिस कप्तान अवकाश कुमार का यहां से तबादला हो चुका है। साथ ही, सिटी एसपी सागर कुमार भी यहां से खगड़िया जा चुके हैं। ऐसे में, बदले चहेरे, नई टीम के साथ दरभंगा के नए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी(Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy) की नई टीम अब दरभंगा में अपराध, यातायात समेत हर आम आवाम की जरूरत को पूरा करने करने की अपनी जिद के साथ बस, एक दिन के ही योगदान में वह सबकुछ कर दिखाया है, जहां से भरोसा जगता भी है। भरोसे वाला कंधा दिखता भी है।
Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy। चुनाव आयोग की निर्धारित अवधि कर चुके ये पूरा
जिले के सात थानाध्यक्ष और ओपी अध्यक्ष सहित नौ पुलिस अधिकारी दरभंगा से तबादले की जद में आए हैं। इन्हें पुलिस केंद्र में भेजा गया है।(Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy) यह सभी दारोगा हैं, जो चुनाव आयोग की निर्धारित अवधि को पूरा कर चुके हैं। यानि, अनुमंडल और थाना स्तर पर अपना योगदान पूरा कर चुके हैं।
Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy। मनीगाछी, सिंहवाड़ा, बिरौल, कमतौल,केवटी, मब्बी हर जगह अब नए थानेदार जल्द संभालेंगे कमान
इसमें मनीगाछी थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, सिमरी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी, कमतौल थानाध्यक्ष विनय कुमार, केवटी थानाध्यक्ष रानी कुमारी, एससी-एसटी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी, महिला थाना की अपर थानाध्यक्ष रेखा कुमारी, मब्बी ओपीध्यक्ष पायल भारती और सदर थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल को पुलिस लाइन में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy। दरभंगा के ये तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी अब नहीं दिखेंगे…
वहीं,आठ पुलिस इंस्पेक्टरों को अन्य जिलों के लिए विरमित कर दिया गया है। इसमें वैसे पुलिस इंस्पेक्टर शामिल हैं जो पुलिस मुख्यालय पटना की ओर से स्थानांतरित किए गए हैं। इन पुलिस इंस्पेक्टरों में महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां, नगर थानाध्यक्ष हरि नारायण सिंह, बिरौल थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश झा, पुलिस केंद्र में पदस्थापित किशोर कुणाल झा, संजय कुमार, विधि व्यवस्था विधि व्यवस्था कोषांग में पदस्थापित आशुतोष कुमार झा को पटना जिले के लिए विरमित किया गया है। वहीं पुलिस ऑफिस में तैनात असगर इमाम को रेल पुलिस कटिहार एवं स्पीडी ट्रायल में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर रंजन कुमार को गोपालगंज विरमित हुए हैं। सभी इंस्पेक्टर 31 जनवरी तक स्थानांतरित जगह पर योगदान कर लेंगे।
Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy। दरभंगावासियों को मिला बड़ा सहारा, अमन-चैन दिखेगा, यही भरोसा
वहीं, दरभंगा के नए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी(Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy) ने दरभंगावासियों को भरोसा दिलाया है कि दरभंगा की ट्रैफिक व्यवस्था, विधि व्यवस्था, अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला कर लोगों को अमन चैन दिलाना बतौर पहली प्राथमिकता गिनाई है।
Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy। हिदायत भी है साफ-साफ, बेवजह रात में निकलेंगे तो टोके जाएंगें, रोके जाएंगें
साथ ही स्पष्ट हिदायत दरभंगावासियों केा दी हे, बेवजह देर रात को घूमेंगे तो लोगों को रोको टोको का सामना करना पड़ेगा। कारण, दरभंगा पुलिस इस अभियान पर निकल चुकी है।
Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy। दरभंगावासी करें सहयोग,बेहतर पुलिस सामने है
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी(Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy) ने स्पष्ट कहा है, आम नागरिकों क्री समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों से अपील है कि वे पुलिस को सहयोग करें, ताकि बेहतर पुलिसिंग हो सके।
Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy। थाना स्तरों पर बनेंगी सूची, पटरी पर लौटेगा दरभंगा हमरा
भू-माफियाओं को भी स्पष्ट हिदायत देते कहा, अब नवयुवकों को नशे का आदी बनाना बंद करें। थाना स्तर पर आपकी सूची बन रही है। जाम की समस्या और यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद जल्द दिखेगी। इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी व थाना के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। रणनीति बनेंगी। उसपर काम होगा।