Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| Darbhanga के SSP Jagunath Reddy पहुंचे जाले, जहां जाले विस के बूथ नंबर 66 पर मतदान कर्मियों से विस्तार से बातचीत की। लोगों से जानकारी लेते कई निर्देश दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी (Darbhan ga SSP Jagunath Reddy reached Jale) ने वहां दिए हैं।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| Big Breaking| मतदान कार्य में जुटे कर्मियों से पूछताछ
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जाले विस क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया जारी है. एसएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं और मतदान कार्य में जुटे कर्मियों से पूछताछ कर रहे हैं. अभी तक मतदान शांतिपूर्ण होने की सूचना है।