Darbhanga SSP Jagunath Reddy ने कहा, शिकायतें मिली हैं, सिर्फ 7 दिन दूंगा…। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी पूरे एक्शन में हैं। लगातार दरभंगावासियों को बेहतर पुलिसिंग देने की वचनवद्वता का अक्षरश: पालन करते एसएसपी श्री रेड्डी लगातार अपने अधीनस्थ अधिकारियों को ना सिर्फ क्राइम कंट्रोल के पाठ पढ़ा रहे, बल्कि आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान भी तत्काल करने की नसीहत दे रहे।
अधिकारियों को सात दिनों का टास्क
दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रड्डी अपने पुलिस कार्यालय में बुधवार को जनसुनवाईं करते हुए सदर, बेनीपुर समेत कई थाना के अधिकारियों को सात दिनों का टास्क सौंपा। कहा, यहां की मिलीं कुल नौ फरियादियों की शिकायतों समेत पूर्व की शिकायतों का तत्काल सात दिनों के भीतर निष्पादन करें।