back to top
26 अप्रैल, 2024
spot_img

Darbhanga SSP Jagunath Reddy की Crime Meeting, 2.5 गुना, Mission 75, सभी SHO को टास्क

spot_img
spot_img
spot_img

प्रभास रंजन। Darbhanga SSP Jagunath Reddy की Crime Meeting, 2.5 गुना, Mission 75, सभी SHO को टास्क। जहां, सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्‌डी ने नवंबर माह- 2024 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस कार्यालय में करते हुए कई निर्देश दिए। उन्होंने थानाबार पूर्व से लंबित कांड,नवंबर माह में प्रतिवेदित कांड, नवंबर माह में निष्पादित कांडों की शीर्षवार क्रमशः हत्या, डकैती, लूट, दहेज हत्या की समीक्षा की।

अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani

 

जानकारी के अनुसार, इस दौरान एसएसपी श्री रेड्‌डी ने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए कतिपय निर्देश दिए गए खासकर प्रतिवेदित कांडों से 2.5 गुना से अधिक लंबित न रहे इस संबंध में दिशा निर्देश दिया। साथ ही, SC/ST (60 दिनों के अंदर)/पॉस्को/सड़क दुर्घटना के कांडों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निष्पादित करने के निर्देश दिया गया| त्वरित गति से निष्पादन के लिए कांड में आरोपी की गिरफ्तारी वारंट/इश्तेहार /कुर्की को लेकर एवं विशेष/अविशेष कांडो में पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अनुसंधान मीटिंग में वरीय पदाधिकारी/प्रवेक्षी पदाधिकारी/थानाध्यक्ष की ओर से सभी अनुसंधानकर्ता से जख्म जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, FSL रिपोर्ट, वारंट, इश्तेहार, कुर्की के कारण लंबित कांडों का रिपोर्ट लेंगे। साथ ही, राज्य से बाहर के आरोपी की गिरफ्तारी के कारण लंबित कांडों का रिपोर्ट लेंगे। कांड निष्पादन में त्वरित गति से निष्पादन के दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

सीसीए, गुंडा, डोसियर प्रस्ताव एवम् शराब कांडो में एक माह से पहले सभी शराब कांडों में जब्त शराब का शराब विनष्टिकरण राजसात प्रस्ताव सात दिनों के अंदर भेजने के लिए हिदायत किया गया। सभी थानों में कार्य बंटवारा के लिए ठीक से नहीं कार्य करने वाले एवं मिशन 75 के तहत कांडों का कम निष्पादित करने वाले थानों के थानाध्यक्षों को हिदायतें दी गई। मुख्यमंत्री e-desh बोर्ड, जन शिकायत, जॉब रिलीटेड कैरेक्टर वेरिफिकेशन, पासपोर्ट वेरिफिकेशन, अभियोजन कोषांग के कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई।

साथ ही पुलिस सभा का आयोजन किया गया। अपराध गोष्ठी में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी को ई-साक्ष्य ऐप के संबंध में जानकारी दी गई। पुलिस मुख्यालय बिहार पटना की ओर से पुअनि की कोटि से पुनि की कोटि में प्रोन्नत अजीत कुमार थानाध्यक्ष घनश्यामपुर को वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा की ओर से स्टार लगाया गया।

इसमे नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा/सहायक पुलिस अधीक्षक/सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस उपाधीक्षक-रक्षित/ पुलिस उपाधीक्षक-यातायात/सभी अंचल पुलिस निरीक्षक/सभी थानाध्यक्ष /एवं सभी शाखा के प्रभारी शामिल हुए|

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में खेतों, तटबंधों और नदियों से मिट्टी कटाई पर रोक, मिट्टी ढुलाई पर लगी बड़ी सख्ती
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें