Darbhanga News|Darbhanga Police News| एक महीनें की Complete Planning Blue Print में सामने रख दी गईं है। SSP Jagunath Reddy का खांका तैयार है। पुलिस के हर स्तर के अधिकारियों को उनकी जवाबदेही तय कर दी गई। उन्हें Task सौंप दिया गया है।…तीन नए कानून…करना क्या है, पूरी प्लानिंग Ready है। जहां,
Darbhanga News|Darbhanga Police News| एसएसपी जगुनाथ रेड्डी का नया टास्क आज सभी पुलिस के अधिकारियों को मिल गया
दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी का नया टास्क आज सभी पुलिस के अधिकारियों को मिल गया। इसमें आपराधिक ग्राफ हर (Darbhanga SSP Jagunath Reddy’s one month planning ready) हाल में नीचे रखने की ताकीद के साथ सभी को क्राइम कंट्रोल के हर टिप्स दिए गए। उन्हें निर्देशित किया गया, कैसे, क्या करना है? पूरा टास्क आज शनिवार को मासिक क्राइम मीटिंग में सौंप दिया गया। जहां, पुलिस सभा करते हुए जिले की पुलिसिंग की आगामी ब्लू प्रिंट सभी पुलिस अधिकारियों को सौंपते उन्हें बेहतर पुलिसिंग का मार्गदर्शन दिया गया।
Darbhanga News| Darbhanga Police News| यातायात से लेकर, लंबित कांड, पुलिस महानिदेशक से मिले 75 दिनी टॉरगेट के साथ
इसमें यातायात से लेकर, लंबित कांड, पुलिस महानिदेशक से मिले 75 दिनी टॉरगेट के साथ ही गिरफ्तारी वारंट-इश्तेहार-कुर्की से लेकर विशेष-अविशेष कांडों में त्वरित पर्यवेक्षण टिप्पणी हर प्वाइंट पर नया टास्क पुलिस अधिकारियों को मिला। साथ ही, खास फोकस नए तीनों अपराधिक कानूनों को समझने, आत्मसात करने व जमीनी शक्ल देने का पूरा निर्देश मिला।
Darbhanga News| Darbhanga Police News| आज शनिवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने
जानकारी के अनुसार, आज शनिवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मई माह-2024 की मासिक अपराध गोष्ठी और पुलिस सभा के खास जिला ऑडिटोरियम में आयोजित गोष्ठी में नगर पुलिस अधीक्षक,दरभंगा, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षक-रक्षित, पुलिस उपाधीक्षक-यातायात, सभी अंचल पुलिस निरीक्षकों, सभी थानाध्यक्षों, सभी शाखा के प्रभारियों को अलग-अलग टास्क मिले। वहीं, एसएसपी श्री रेड्डी ने थानाबार पूर्व से लंबित कांड,मई माह में प्रतिवेदित कांड,मई माह में निष्पादित कांडों की शीर्षवार समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को अपने इलाके में बेहतर पुलिसिंग, रात्रि गश्ती तेज करने, मुख्य चौक-चौराहेें समेत प्रमुख स्थल पर विशेष चौकसी रखने के निर्देश मिले।
Darbhanga News| Darbhanga Police News| कम निष्पादित करने वाले थानाध्यक्ष को विशेष रूप से
समीक्षा के दौरान कम निष्पादित करने वाले थानाध्यक्ष को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए गए। लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए कतिपय निर्देश दिए गए। खासकर प्रतिवेदित कांडों से 2.5 गुना से अधिक लंबित न रहे। इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही, SC/ST पोस्को, सड़क दुर्घटना के कांडों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने के निर्देश दिया गया।
Darbhanga News| Darbhanga Police News| नए तीनों अपराधिक कानूनों के आत्मसात,धरातल पर उतारने,बड़ी कवायद
त्वरित गति से निष्पादन के लिए कांड में नामजदों की गिरफ्तारी वारंट,इश्तेहार,कुर्की को लेकर एवं विशेष-अविशेष कांडो में पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए| इसके अतिरिक्त नए तीनों अपराधिक कानूनों के संबंध उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दी गई।