
प्रभास रंजन, दरभंगा | Darbhanga SSP Jagunatharaddi Jalaraddi ने लहेरियासराय थाना में दिनांक 08.09.25 को सभी अनुसंधानकर्ताओं के साथ लंबित कांडों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में पु0नि0 सह थानाध्यक्ष, पर्यवेक्षी अधिकारी एवं थाना के अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में दिए गए मुख्य दिशा निर्देश:
लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन हेतु माननीय न्यायालय से वारंट/कुर्की प्राप्त कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी।
थाना में संधारित सभी पंजी (जमानतीय, अजमानतीय, कांड दैनिकी, आगंतुक, पासपोर्ट, आरटीआई, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत, केस डायरी, वारंट/इश्तिहार/कुर्की) का अवलोकन और अद्यतन रखने के निर्देश।
अनुसंधान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश।
शराब माफियाओं पर रोक लगाने और थाना क्षेत्र में सघन गश्ती के निर्देश।
90 दिनों से अधिक लंबित कांडों का अनुसंधान पूर्ण करने हेतु विशेष निर्देश।
समीक्षा के दौरान पु0अ0नि0 अमित कुमार एवं पु0अ0नि0 पीयूष कुमार को चेतावनी दी गई।
अन्य पहलू:
एसएसपी ने सभी अनुसंधानकर्ताओं को दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कड़ी मेहनत और तत्परता से काम करने का आह्वान किया।