335 करोड़ की विकास गाथा! दरभंगा स्टेशन बनेगा देश का सबसे मॉडर्न हब – देखें क्या-क्या होगा खास। 335 करोड़ की लागत से दरभंगा बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन! मिलेगा इंटरनेशनल लुक होगा देश के सबसे शानदार स्टेशनों में शामिल! 2028 तक दरभंगा रेलवे स्टेशन होगा पूरी तरह बदल चुका! मिथिला को मिलेगी नई पहचान। दरभंगा स्टेशन में लिफ्ट से लेकर मल्टीपार्किंग तक सब कुछ होगा हाईटेक – जानें पूरी प्लानिंग@दरभंगा,देशज टाइम्स।
मुख्य बिंदु, एक नजर में: 2028 तक पूरा होगा निर्माण
₹335 करोड़ की लागत से स्टेशन का आधुनिकीकरण। 2028 तक पूरा होगा निर्माण कार्य। VIP सुविधाओं से युक्त विश्वस्तरीय स्टेशन। दरभंगा स्टेशन बनेगा मिथिला की शान
335 करोड़ से दरभंगा बनेगा विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन, सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने की समीक्षा बैठक
दरभंगा, देशज टाइम्स। मिथिला के केंद्रबिंदु दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरूप देने के लिए ₹335 करोड़ की लागत से चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दिए हैं। स्टेशन के आधुनिकीकरण कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने गुणवत्ता और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।
रेलवे अधिकारियों और कंपनी प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक
सांसद डॉ. ठाकुर ने अपने संसदीय कार्यालय में रेलवे अधिकारियों और निर्माण कंपनी स्काई लॉक के अभियंताओं के साथ की समीक्षा बैठक। कहा कि दरभंगा स्टेशन मिथिला की पहचान बने, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 21 अप्रैल 2025 को कार्य का अनुबंध हुआ था, जिसे 2028 तक पूरा किया जाना है।
निर्माण कार्यों में शामिल प्रमुख सुविधाएं
दोनों दिशा में प्रवेश द्वार, विश्वस्तरीय मुख्य भवन डिजाइन, लिफ्ट, फुट ओवर ब्रिज, VIP लॉज, मॉडर्न रेस्टोरेंट, उन्नत टिकट प्रणाली और कोच निर्देशक यंत्र, हाई मास्क लाइट, मल्टीलेवल कार पार्किंग, दिव्यांगजन सुविधाएं, जीआरपी बैरक, एटीएम और इंटरनेट की सुविधा मिलेंगी।
कंपनी की धीमी प्रगति से नाराज़गी, दिए कड़े निर्देश
कंपनी की धीमी प्रगति पर नाराज़गी जताई। मानव संसाधन और कार्यबल बढ़ाने का निर्देश। साफ-सफाई की स्थिति पर भी गहरी चिंता जताई। कहा: “यह सिर्फ निर्माण कार्य नहीं, मिथिला की प्रतिष्ठा से जुड़ा प्रोजेक्ट है।“
मिथिला के लिए यह स्टेशन बनेगा एक मिसाल
डॉ. ठाकुर ने कहा, “दरभंगा स्टेशन न सिर्फ क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव की बात बनेगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष आभार जताया।
You must be logged in to post a comment.