
दरभंगा के बच्चे चमकाएंगे नाम! राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में होगा दमखम का इम्तिहान। पटना रवाना हुआ दरभंगा का योग दल – 30 अगस्त से दिखेगा खिलाड़ियों का जलवा। दरभंगा के नन्हें सितारे करेंगे कमाल! राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में दिखाएंगे हुनर।@दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा का दल 12वीं राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेने पटना रवाना
योग से बढ़ेगा दरभंगा का मान – 12वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों की धाक। पटना में गूंजेगा दरभंगा का नाम! योग प्रतियोगिता में बच्चे दिखाएंगे अद्भुत लचीलापन। राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में दरभंगा के 15 से ज्यादा खिलाड़ी करेंगे भागीदारी। दरभंगा से पटना रवाना हुआ योग दल – जिले का मान बढ़ाने को खिलाड़ी तैयार@दरभंगा,देशज टाइम्स।
प्रतियोगिता का आयोजन
योग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Yoga Federation of India) के तत्वावधान में बिहार योग संघ, पटना द्वारा आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दरभंगा जिला योग संघ के खिलाड़ियों का दल पटना के लिए रवाना हुआ।
प्रतियोगिता का आयोजन 30 से 31 अगस्त 2025 तक गिरिराज उत्सव हॉल, पटना सिटी में किया जा रहा है।
दल का नेतृत्व और प्रस्थान
दल को पटना रवाना करने से पहले जिला योग संघ दरभंगा के सचिव रवींद्र कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। दल का नेतृत्व दल प्रभारी कुश कुमार सिंह (वरीय खिलाड़ी) और जिला कुश्ती संघ के सचिव रामबृक्ष बजरंगी कर रहे हैं।
चयन प्रक्रिया और प्रतिभागी खिलाड़ी
जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया। दरभंगा से कुल 15 से अधिक खिलाड़ियों को मौका मिला है।
बालक वर्ग (Boys Category):
ऋतिक कुमार मिश्रा (घनश्यामपुर), प्रणव कुमार झा (घनश्यामपुर), अंश झा (घनश्यामपुर), जिष्णु कुमार झा (कुशेश्वरस्थान), रामबृक्ष यादव (दरभंगा सदर), अमन कुमार (बेनीपुर), गौरव कुमार (बेनीपुर)।
बालिका वर्ग (Girls Category):
आदिति झा (घनश्यामपुर), नितिका कुमारी (घनश्यामपुर), शालू कुमारी (बेनीपुर), सुगंधा कुमारी (बेनीपुर), दीक्षा कुमारी (बेनीपुर), पूनम कुमारी (बेनीपुर), अंशु कुमारी (बेनीपुर), लक्ष्मी कुमारी (बेनीपुर), राधिका कुमारी (बेनीपुर)। खिलाड़ियों के साथ ऑफिशियल प्रतिनिधि के रूप में अजय झा और धीरेंद्र झा भी पटना रवाना हुए।
खिलाड़ियों का उत्साह और प्रेरणा बनें पप्पू सिंह
दरभंगा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि –
“खेल से जीवन में अनुशासन आता है और योग से तन-मन को शक्ति मिलती है। योग न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है बल्कि यह हमारे संस्कार और राष्ट्र गौरव को भी बढ़ाता है।”
संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह
आयोजन में स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस मौके पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं। इसमें, ग्राम पंचायत राज पुनहद के मुखिया संजीव कुमार, कमलनाथ सिंह, श्याम किशोर सिंह, आदित्य कुमार सिंह, सहदेव यादव, बलराम कुमार, केशव चौधरी (दरभंगा जिला सक्षम के संयोजक), सुबोध कुमार झा, नवलेश चौधरी, ब्रजेश चौधरी, नटवर चौधरी शामिल थे। इसके अलावा दर्जनों अभिभावक भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने उपस्थित थे।