

प्रभाष रंजन, दरभंगा। दरभंगा में रविवार को एओ स्पाइन (AO Spine) की ओर से आयोजित होने जा रहा सेमिनार शहर के मेडिकल जगत के लिए एक बड़ा आयोजन साबित होने वाला है।
इस कार्यक्रम में देश के कई प्रतिष्ठित स्पाइन सर्जन, साथ ही बिहार के नामचीन ऑर्थोपेडिक एवं स्पाइन स्पेशलिस्ट शामिल होंगे।
आधुनिक तकनीक और अनुभव साझा करेंगे विशेषज्ञ
सेमिनार में स्पाइन (रीढ़ की हड्डी) से जुड़ी आधुनिक तकनीक, वीडियो डेमो और नई शोध पद्धतियों पर चर्चा होगी। विशेषज्ञ डॉक्टर मेडिकल विद्यार्थियों को स्पाइन सर्जरी के क्षेत्र में आगे बढ़ने और शोध कार्यों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
हैंड्स-ऑन स्पाइन वर्कशॉप भी होगा आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम के दौरान एक विशेष हैंड्स-ऑन स्पाइन वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतिभागियों को
नवीनतम सर्जिकल तकनीकें,
आधुनिक उपकरणों का प्रयोग, और
ऑपरेशन थिएटर में लाइव डेमो
का व्यावहारिक प्रशिक्षण (Practical Training) दिया जाएगा।
देश के शीर्ष डॉक्टर होंगे शामिल
इस आयोजन के बारे में डॉ. एस. एन. सर्राफ और डॉ. अभिषेक सर्राफ ने बताया कि सेमिनार में स्पाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो. डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव, नई दिल्ली के एचओडी डॉ. गुरुराज संगोंडिमठ, तथा डॉ. आयुष जैसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञ अपने अनुभव और ज्ञान साझा करेंगे।
दरभंगा बनेगा मेडिकल इनोवेशन का नया हब
इस आयोजन से दरभंगा मेडिकल सेक्टर को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार,
“स्पाइन सर्जरी की आधुनिक विधियां अब छोटे शहरों में भी उपलब्ध होंगी।”








