back to top
12 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga Election 2025: 14 नवंबर को शिवधारा बाजार समिति में होगी 10 सीटों की काउंटिंग, DM-SSP ने जारी किया संयुक्त आदेश; NH-57 पर ट्रैफिक बंद

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा | दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है।

जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों — कुशेश्वरस्थान (अ.जा.), गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी एवं जाले — की मतगणना 14 नवम्बर 2025 को सुबह 8:00 बजे से कृषि उत्पादन बाजार समिति, शिवधारा स्थित बज्रगृह के पास बने मतगणना हॉल में होगी।

सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी

प्रशासन ने बताया कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

  • बज्रगृह, मतगणना हॉल, प्रवेश मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

  • मुख्य ड्रॉप गेट के भीतर केवल जिलाधिकारी और प्रेक्षक के वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।

  • बिना प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति या वाहन को मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

  • सभी दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी को 14 नवम्बर की सुबह 5:30 बजे तक ड्यूटी स्थल पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Major Road Accident in Darbhanga — भाभी को मायके छोड़कर लौट रहे युवक की मौत

यातायात व्यवस्था में बदलाव

मतगणना दिवस पर दिल्ली मोड़ से शोभन तक एनएच-57 पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सुबह 5:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक बंद रहेगा।

  • केवल मतगणना से संबंधित वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी।

  • दिल्ली मोड़ से शोभन तक आवागमन के लिए केवल उत्तरी लेन का प्रयोग किया जाएगा, जबकि दक्षिणी लेन पूर्णतः बंद रहेगी।

  • केवटी, बस स्टैंड और बेला गुमटी से आने वाले वाहन उत्तरी लेन से आगे बढ़ेंगे।

वाहन पार्किंग की व्यवस्था

  • दोपहिया वाहनों की पार्किंग — बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार के अंदर गार्ड रूम के पास।

  • चारपहिया वाहनों की पार्किंग — FCI गोदाम/वेयरहाउस के पास।

  • मतगणना अभिकर्ताओं के वाहन — वैदेही पार्क के पास।

  • मतगणना कर्मियों को छोड़ने वाले वाहन — पॉलिटेकनिक कॉलेज, दरभंगा में पार्किंग करेंगे।

  • शोभन से आने वाले वाहनों के लिए — दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर।

  • दिल्ली मोड़ से आने वाले वाहनों के लिए — दरभंगा सेंट्रल स्कूल।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के जाले में बिजली का झटका लगने से कर्मी झुलसा, DMCH रेफर

मतगणना परिसर में व्यवस्था

  • मतगणना परिसर में आपात चिकित्सा केंद्र की स्थापना की गई है।
    यह सिविल सर्जन दरभंगा के नियंत्रण में कार्य करेगा, जिसमें चिकित्सकों की टीम, एम्बुलेंस और जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध रहेंगी।

  • प्रवेश के लिए तीन गेट बनाए गए हैं
    बीच वाले गेट से मतगणना कर्मी और दोनों ओर से मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे।

विधि-व्यवस्था के लिए अधिकारियों की तैनाती

  • अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) विकास कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) राजीव कुमार को
    संपूर्ण विधि-व्यवस्था नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई है।

  • अपर समाहर्ता (आपदा) मो. सलीम अख्तर और नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी
    शहरी क्षेत्र एवं मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार की निगरानी करेंगे।

  • डीएसपी (रक्षित) को सभी स्थलों पर पुरुष और महिला बल की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Triple Murder Case: GM Road पर पेट्रोल डालकर जलाने वाले मामले में Darbhanga Court का बड़ा फैसला

शांति बनाए रखने के निर्देश

  • मब्बी, लहेरियासराय, नगर, सदर, कोतवाली, बेंता, बहादुरपुर और विश्वविद्यालय थाना क्षेत्रों में
    मतगणना के दौरान और परिणाम आने के बाद सघन गश्ती का आदेश दिया गया है।

  • किसी भी परिस्थिति में विजयी उम्मीदवार या समर्थकों को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी।

  • पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष स्वयं बल के साथ तैनात रहकर विधि-व्यवस्था कायम रखेंगे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में 19 वर्षीय अपहृत युवती बरामद, मुंह पर ओढ़नी बांधकर किया था Kidnap; 5 नामजद की तलाश में पुलिस

जाले | थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत 19 वर्षीय युवती को पुलिस...

Major Road Accident in Darbhanga — भाभी को मायके छोड़कर लौट रहे युवक की मौत

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | बहेड़ा–सकरी मुख्य मार्ग पर हावीभौआड़ गांव के पास बुधवार...

Darbhanga के जाले में बिजली का झटका लगने से कर्मी झुलसा, DMCH रेफर

Darbhanga के जाले में बिजली का झटका लगने से कर्मी झुलसा, DMCH रेफर...जाले- रतनपुर...

Darbhanga Election: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती, जानिए क्या है व्यवस्था

Darbhanga Election: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती, जानिए...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें