Delhi में Darbhanga के युवक Gunjan Das की दिनदहाड़ हत्या, गवाही के नाम पर “गत्तर-गत्तर”।
दिल्ली में दरभंगा जिले के एपीएम थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी युवक गुंजन दास की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात पटेल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सादिकपुर डिपो के पास स्थित लेटर बॉक्स के निकट हुई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
दिल्ली के पटेल नगर में हुई दिल दहला देने वाली वारदात
जानकारी के अनुसार, गुंजन 14 अप्रैल को ही गांव से दिल्ली पहुंचा था। 15 अप्रैल की शाम को अपराधियों ने उसकी कमर, छाती और सिर में कई बार चाकू मारकर हत्या कर दी। देशज टाइम्स को परिजनों ने बताया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, गुंजन दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था और अपराधियों से दूरी बनाए रखता था।
एमजी ग्रुप से रंजिश का आरोप
गुंजन की मां आरती देवी के अनुसार, उनका बेटा एक कंपनी में कार्यरत था और अपराधियों से दूरी बनाए रखता था। देशज टाइम्स को परिजनों ने बताया, कुछ अपराधी उसे एमजी ग्रुप के साथ लूटपाट में शामिल होने के लिए दबाव डाल रहे थे, लेकिन वह हमेशा इससे इनकार करता था।
इसी रंजिश में उसकी हत्या की गई। परिजनों ने बताया कि गुंजन की पहले भी एमजी ग्रुप के सदस्यों से कहासुनी हुई थी और बीते वर्ष उस पर फायरिंग भी की गई थी, जिसमें वह बच गया था।
एमजी ग्रुप द्वारा लूटपाट में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन गुंजन ने मना कर दिया।
परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी गुंजन पर फायरिंग हो चुकी थी, लेकिन वह बच गया था।
कोर्ट पेशी के सिलसिले में दिल्ली आया था
देशज टाइम्स को गुंजन के पिता दिनेश दास ने बताया कि बेटे को 16 अप्रैल को कोर्ट में पेशी के लिए दिल्ली भेजा गया था। लेकिन उससे एक दिन पहले ही 15 अप्रैल को उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे भी एमजी ग्रुप का ही हाथ है।
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
गुंजन का शव दिल्ली से दरभंगा के गांव लाया जा रहा है।
पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
देशज टाइम्स को परिजनों ने बताया, उन्होंने प्रशासन से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।