back to top
7 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News| Darbhanga District Council Meeting| दरभंगा जिला परिषद अब कमाई करेगा….

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Darbhanga District Council Meeting| दरभंगा जिला परिषद अब कमाई करेगा….। इसके लिए जिला परिषद ने कई मास्टर प्लान बनाए हैं। इसका ऐलान आज गुरुवार को हुई जिप की बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी चित्रगुप्त कुमार ने किया।

Darbhanga News| Darbhanga District Council Meeting| जिप की आय बढ़ानी है… मॉल, मार्केट, विवाह भवन और बस स्टैंड जैसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान लेगा आकार…

कहा, जिप की आय बढ़ानी है। इसके लिए जिप (Darbhanga Zilla Parishad will now earn) की जमीन पर मॉल, मार्केट, विवाह भवन और बस स्टैंड जैसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान को आकार देना है। साथ ही, जिला मुख्यालय के जिप परिसर में पंचायत संसाधन भवन बनेगा।

Darbhanga News| Darbhanga District Council Meeting| जिप की जमीन होंगे चिन्हित

उन्होंने कहा, जिला परिषद का राजस्व बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए जिप की जमीन को चिन्हित किया जाएगा। वहीं चिहि्नत जगहों पर मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, विवाह भवन समेत अन्य व्यवसायिक भवन बनाए जाएंगे। मकसद यही है, जिला परिषद की आय बढ़े।

Darbhanga News| Darbhanga District Council Meeting| जिले के प्रत्येक प्रखंडों में कम से कम एक बस स्टैंड भी जिप की जमीन पर बनेगी

मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी चित्रगुप्त कुमार ने कहा कि पूरे जिले के प्रत्येक प्रखंडों में कम से कम एक बस स्टैंड भी जिप की जमीन पर बनेगी। विभाग से पत्र आ चुका है। सभी जिप सदस्य अपने क्षेत्र में जिप की जमीन चिन्हित करें, जहां स्टैंड बनाने का प्रस्ताव हो।

Darbhanga News| Darbhanga District Council Meeting| मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी चित्रगुप्त कुमार ने कहा

जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी चित्रगुप्त कुमार ने कहा कि जिला परिषद के परिसर में एक पंचायत संसाधन भवन (DPRC) बनाना है। इसके लिए राशि आ चुकी है। इस भवन के लिए परिसर में पुरानी हो चुकी जर्जर भवन को ध्वस्त कर उस जगह पंचायत संसाधन भवन बनाया जाएगा।

Darbhanga News| Darbhanga District Council Meeting| सामान्य बैठक में वित्तीय वर्ष 2024 -25 में विकास कार्य की एजेंडा पर चर्चा

जिप अध्यक्ष सीता देवी की अध्यक्षता में हुई सामान्य बैठक में वित्तीय वर्ष 2024 -25 में विकास कार्य की एजेंडा पर चर्चा हुई है। जिसमें गत बैठक पर भी चर्चा हुई। पूर्व की बैठक से अनुमोदित और चयनित योजनाओं की समीक्षा होगी। जो योजनाएं चालू हो गई। साथ ही, जिसका प्रशासनिक हो चुका है। उन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| बीच खेत, कुल्हाड़ी से काट डाला, पत्नी का हत्यारा छुपा था Nalanda में, देखें VIDEO@ SDPO Ashutosh Kumar
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें