Darbhanga News| Hayaghat News| Badmotra-Pandasarai Main Road पर जब तस्करों के पीछे दौड़ी APM Police, दो शराब तस्कर युवकों के साथ बाइक और देसी चुलाई बरामद।@SHO Haridwar Sharma की बड़ी कामयाबी। जहां, एपीएम थाना (Darbhanga’s APM police caught two liquor smugglers with a bike.) की पुलिस ने बारह लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो युवकों सचिन कुमार पासवान और सरोज पासवान को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर आगे की तहकीकात में जुटी है।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Darbhanga News|Hayaghat News| पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर भागा, पीछे पड़ी पुलिस, दबोचा
जानकारी के अनुसार, हायाघाट अशोक पेपर मिल थाना की पुलिस को उस समय बहुत बड़ी (APM Police of Hayaghat, Darbhanga।DeshajTimes.Com) कामयाबी मिली। जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर दो युवक बड़ी मात्रा में देसी चुलाई शराब लेकर जा रहा है।
इधर, पुलिस ने बिना देर किए रविवार को बड़मोतरा-पंडासराय मुख्य पथ के उसमाहा गुमती (APM Police of Hayaghat, Darbhanga।DeshajTimes.Com) के पास जैसे ही पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया। मगर, दोनों युवक पुलिस को देखते ही मोटर साइकिल छोड़ भागने लगा। जिसे पुलिस ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Darbhanga News|Hayaghat News| थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया
थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि मोटरसाईकिल से 12 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ (APM Police of Hayaghat, Darbhanga।DeshajTimes.Com) बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की पहचान अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के शोभेपट्टी गांव के सचिन कुमार पासवान, सरोज पासवान के रूप में किया गया है। वहीं मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।