दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। गौड़ाबौराम प्रखंड के जमालपुर थाना अंतर्गत बड़गांव सहायक थाना की टीम ने एक देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो शराब तस्करों को दबोच लिया है। वहीं, शराब बनाने वाले उपकरणों को बरामद करते हुए भारी मात्रा में शराब बनाने के लिए रखे गुड़ को भी नष्ट कर दिया है।
ओपी अध्यक्ष श्याम कुमार मेहता की अगुवाई में एसआई जयगोविंद प्रसाद ने पूरे मामले का पर्दाफाश किया। इन कारोबारियों का कनेक्शन सहरसा से भी है। शराब बनाने वाली करीब पांच लीटर गुड़ को भी पुलिस ने नष्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह बड़ी कार्रवाई की है। जहां, छापेमारी करते हुए पुलिस ने पथरा चौर बडगांव से स्व.सज्जन सदा के पुत्र कौशल सदा और स्व. गर्भू सदा के पुत्र राजकुमार सदा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने दोनों को दो-दो लीटर देसी चुलायी शराब (कुल 04 लीटर) के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही शराब बनाने के उपकरण एवं दो सिलिंडर, चार गमला, दो चूल्हा भी बरामद किया गया है। ओपी अध्यक्ष श्याम कुमार महता ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।